छह में से चार चिकित्सक ने दिया योगदान

नवहट्टा : प्रखंड क्षेत्र को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए चार चिकित्सक ने नवहट्टा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व चन्द्रायण रेफरल अस्पताल में योगदान दिया. वहीं प्रखंड के नवहट्टा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मात्र एक पदस्थापित महिला चिकित्सक विभा रानी का तबादला सुपौल सदर प्रखंड कर दिया गया. नवहट्टा पीएचसी में डॉ संजीव कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2016 12:05 AM

नवहट्टा : प्रखंड क्षेत्र को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए चार चिकित्सक ने नवहट्टा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व चन्द्रायण रेफरल अस्पताल में योगदान दिया. वहीं प्रखंड के नवहट्टा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मात्र एक पदस्थापित महिला चिकित्सक विभा रानी का तबादला सुपौल सदर प्रखंड कर दिया गया.

नवहट्टा पीएचसी में डॉ संजीव कुमार सिंह व डॉ सुजीत कुमार ने योगदान दिया. वहीं चन्द्रायण अस्पताल को रेफरल का दर्जा मिलने के बाद दो चिकित्सक डॉ बुद्धदेव टुडडू व डॉ अमरेन्द्र कुमार अमर ने योगदान दिया. जबकि अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र चन्द्रायण में एक चिकित्सक व बकुनिया अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में एक चिकित्सक ने योगदान नहीं किया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवहट्टा के चिकित्सा प्रभारी डॉ एसएन साहू ने बताया कि नवहट्टा प्रखंड को जिला से 6 चिकित्सक को योगदान लेना था.

इसमें चार चिकित्सक ने योगदान लिया है. जबकि प्रखंड में मात्र एक पदस्थापित महिला चिकित्सक डॉ विभा रानी का तबादला सदर प्रखंड सुपौल कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार डॉ विभा रानी के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन सहित महिलाओं से संबंधित बीमारी का इलाज ससमय हो जाता था. अब महिला चिकित्सक के तबादला हो जाने से प्रखंड क्षेत्र के महिलाओं की परेशानी बढ़ जायेगी.

Next Article

Exit mobile version