पियक्कड़ ने की छेड़खानी दुस्साहस. ग्रामीणों ने पीटा, फिर किया पुलिस के हवाले

अनुमंडल अंतर्गत पहाड़पुर बाजार में रविवार की दोपहर एक पियक्कड़ द्वारा लड़की के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. इसके बाद ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी. मामले की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस उसको हिरासत में ले कर बख्तियारपुर थाना ले आयी. सिमरी नगर : रविवार सुबह से शाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2016 12:06 AM

अनुमंडल अंतर्गत पहाड़पुर बाजार में रविवार की दोपहर एक पियक्कड़ द्वारा लड़की के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. इसके बाद ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी. मामले की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस उसको हिरासत में ले कर बख्तियारपुर थाना ले आयी.

सिमरी नगर : रविवार सुबह से शाम तक अनुमंडल अंतर्गत पहाड़पुर बाजार में एक पियक्कड़ का हाइ वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. इस दौरान वह आम लोगों को कभी गाली देता, कभी थप्पड़ मारता और कभी जमीन पर लेट कर चिल्लाता. इसी दौरान दोपहर बाद उसने एक लड़की के साथ छेड़खानी की. इससे ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस को भी किया परेशान
रविवार दोपहर जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो पियक्कड़ ने पुलिस के सामने भी हंगामा शुरू कर दिया. इसकी वजह से पुलिस को भी पियक्कड़ को काबू करने मे काफी वक्त लगा. इसके बाद पुलिस पियक्कड़ को अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंची और उसका जांच करवाया. बख्तियारपुर थाना के एसआइ अनिल कुमार ने बताया कि हंगामा करने वाला युवक भटपुरा निवासी राम बहादुर यादव का पुत्र भूपेंद्र यादव है. प्रशासन पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

Next Article

Exit mobile version