गरीब रथ ट्रेन के पायदान से छूटा हाथ, गिरने से मौत

शब-ए-बरात को लेकर रविवार को घर से गया था सिमरी सहरसा सदर : सोमवार को अमृतसर-सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस ट्रेन से गिरने के बाद एक 45 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. मिली जानकारी अनुसार कहरा प्रखंड क्षेत्र के मुरली बसंतपुर निवासी मो नशरूद्धीन का मृतक पुत्र रमजान आलम शब ए बरात पर्व की खुशियां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2016 1:11 AM

शब-ए-बरात को लेकर रविवार को घर से गया था सिमरी

सहरसा सदर : सोमवार को अमृतसर-सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस ट्रेन से गिरने के बाद एक 45 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. मिली जानकारी अनुसार कहरा प्रखंड क्षेत्र के मुरली बसंतपुर निवासी मो नशरूद्धीन का मृतक पुत्र रमजान आलम शब ए बरात पर्व की खुशियां मनाने अपने घर से सिमरी बख्तियारपुर गया था.
सोमवार को पुन: वापस अपने घर गरीब रथ ट्रेन पकड़ सिमरी बख्तियारपुर से सहरसा आ रहा था, लेकिन मौत ने उसे घर से जाने से पहले ही अपने पास बुला लिया. गरीब रथ एक्सप्रेस के सहरसा स्टेशन पहुंचने से पहले ही सुलिंदाबाद ढाला से पूर्व एकलव्या सेंट्रल स्कूल के समीप ट्रेन के गेट पर पायदान पकड़ कर खड़े मृतक रमजान का हाथ फिसलने के बाद वह नीचे गिर गया.

Next Article

Exit mobile version