शुक्रवार को विलंब से चलीं सभी मुख्य ट्रेनें
ट्रेनों के लेट होने की वजह से यात्री रहे परेशान हाटे बाजारे डेढ़ घंटा लेट पहुंची सहरसा सिमरी नगर : रेलमंत्री सुरेश प्रभु के निर्देशानुसार रेल हमसफर सप्ताह चला रही है और रेलवे यात्रियों की सहूलियत पर विशेष ध्यान दे रही है. लेकिन उनके इस कार्य पर ट्रेनों की लेट-लतीफी बट्टा लगा रही है. यदि […]
ट्रेनों के लेट होने की वजह से यात्री रहे परेशान
हाटे बाजारे डेढ़ घंटा लेट पहुंची सहरसा
सिमरी नगर : रेलमंत्री सुरेश प्रभु के निर्देशानुसार रेल हमसफर सप्ताह चला रही है और रेलवे यात्रियों की सहूलियत पर विशेष ध्यान दे रही है. लेकिन उनके इस कार्य पर ट्रेनों की लेट-लतीफी बट्टा लगा रही है.
यदि शुक्रवार को ट्रेन के आगमन और प्रस्थान पर नजर डाला जाये तो शुक्रवार को सहरसा से जुड़ी लगभग सभी ट्रेनें विलंब से खुली और पहुंची. शुरूआत सुबह कोसी एक्सप्रेस से करें तो शुक्रवार को 18697 मुरलीगंज-पटना कोसी एक्सप्रेस पंद्रह मिनट लेट दस बजकर चालीस मिनट पर पटना पहुंची. वहीं 23226 राजेंद्र नगर-सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस भी एक घंटे विलंब से दोपहर तीन बजकर पंद्रह मिनट पर सहरसा पहुंची. इसके अलावा 12567 सहरसा-पटना राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ग्यारह बजे के बजाय दो घंटा पांच मिनट लेट दोपहर एक बजकर पांच मिनट पर पटना पहुंची. वहीं 12568 पटना-सहरसा राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी लगभग दो घंटे लेट शाम छह बजे सहरसा पहुंची. इसके साथ-साथ शुक्रवार को 13163 सियालदह-सहरसा हाटे बाजारे एक्सप्रेस भी एक घंटे 33 मिनट लेट दो बजकर आठ मिनट पर सहरसा पहुंची और जिस वजह से 13164 सहरसा-सियालदह हाटे बाजारे एक्सप्रेस तय समय से पच्चीस मिनट लेट दोपहर दो बजकर 45 मिनट पर सहरसा से खुली और 32 मिनट लेट सिमरी बख्तियारपुर पहुंची.
वहीं ट्रेनों के लेट होने की वजह से दिनभर रेलखंड के यात्री परेशान दिखे. यात्रियों ने बताया कि ट्रेन के विलंब से चलने की वजह से इस चिलचिलाती गर्मी में बहुत परेशानी हुई. वहीं ट्रेन के विलंब से चलने की वजह से बरौनी और मोकामा के पास चल रहा रेल कार्य बताया जा रहा है.