सहरसा : गिरगिट गिरा भोजन खाने से दो सगी बहनों की मौत
पतरघट(सहरसा) : पस्तपार पुलिस शिविर स्थित हरिनगर बस्ती में गिरगिट गिरा भोजन खाने से दो बहनों की मौत हो गयी. पस्तपार हरिनगर बस्ती निवासी रंजीत ठाकुर के घर में शुक्रवार को बना खाना खाकर उनकी बड़ी पुत्री पूजा कुमारी (14) व पुष्पा कुमारी (04) बगल के बहियार में चली गयी. कुछ देर के बाद पूजा […]
पतरघट(सहरसा) : पस्तपार पुलिस शिविर स्थित हरिनगर बस्ती में गिरगिट गिरा भोजन खाने से दो बहनों की मौत हो गयी. पस्तपार हरिनगर बस्ती निवासी रंजीत ठाकुर के घर में शुक्रवार को बना खाना खाकर उनकी बड़ी पुत्री पूजा कुमारी (14) व पुष्पा कुमारी (04) बगल के बहियार में चली गयी. कुछ देर के बाद पूजा कुमारी के सिर में चक्कर आने लगा. परेशानी बढ़ने पर वह घर लौट आयी. पूजा की स्थिति बिगड़ता देख परिजन उसे इलाज के लिए मधेपुरा ले जा रहे थे. अस्पताल पहुंचने से पूर्व रास्ते में पूजा कुमारी ने दम तोड़ दिया.
पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार : बड़ी पुत्री पूजा का शव लेकर घर पहुंचते ही दूसरी बेटी पुष्पा की स्थिति भी बिगड़नी शुरू हो गयी. जब तक परिजन उसे उठाकर इलाज के लिए अस्पताल ले जाते तब तक उसने भी दम तोड़ दिया.
घटना की सूचना पाते ही पस्तपार शिविर प्रभारी शंभुनाथ सिंह सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे व मामले की पूरी जानकारी ली.मृतक के परिजनों ने दोनों बहनों के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. मृतका के दादा महेन्द्र ठाकुर ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर कहा है कि उनकी दोनों पोतियों का मौत खाना में गिरगिट गिर जाने से विषाक्त हुए भोजन को खाने से हो गयी. परिजनों द्वारा ग्रामीणों की उपस्थिति में पंचनामा बनाकर शिविर प्रभारी को देते हुए दोनों मृतक बच्चियों का शुक्रवार को दाह संस्कार कर दिया गया. अचानक दो बहनों की मौत से परिवार सहित पूरी बस्ती में गहरा शोक व्याप्त है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है.