छात्रा की संदेहास्पद स्थिति में मौत

सहरसा सिटी : सदर थाना क्षेत्र के नया बाजार स्थित लवली आनंद पथ में किराये के मकान में रहने वाले ढेंगा, नवहट्टा निवासी सुदर्शन झा की पुत्री अनीषा की सोमवार की देर शाम संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. पीड़ित पिता ने बताया कि वह और उसकी पत्नी घर से बाहर थे. घर आने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2016 5:33 AM

सहरसा सिटी : सदर थाना क्षेत्र के नया बाजार स्थित लवली आनंद पथ में किराये के मकान में रहने वाले ढेंगा, नवहट्टा निवासी सुदर्शन झा की पुत्री अनीषा की सोमवार की देर शाम संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. पीड़ित पिता ने बताया कि वह और उसकी पत्नी घर से बाहर थे.

घर आने पर देखा कि उनकी बेटी पलंग पर अचेतावस्था में लेटी थी. हिलाने-डुलाने व पानी का छींटा मारने पर भी उसमें कोई चेतना नहीं आने पर वे घबरा कर उसे सदर अस्पताल लाये. उनकी बेटी के मुंह से झाग निकल रहा था. अस्पताल लाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. छात्रा के मुंह से झाग निकलता देख चिकित्सक ने जहर खाने से मौत होने का अंदेशा बताया. परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी शाम में कोचिंग से पढ़ कर आयी थी. पिता ने बताया कि वह पढ़ने में अच्छी थी व गर्ल्स हाई स्कूल से सेकंड डिवीज़न से मैट्रिक पास किया था.

Next Article

Exit mobile version