19 घर जले, झुलसने से दो बच्चों की मौत

वीरपुर(सुपौल) : बसंतपुर प्रखंड के कुशहर पंचायत स्थित घोड़ा घाट टोले में शुक्रवार की दोपहर अगलगी में 19 घर जल गये. वहीं गंभीर रूप से झुलस जाने के कारण दो बच्चों की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि सूचना मिलने के बाद बलुआ बाजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2016 5:26 AM

वीरपुर(सुपौल) : बसंतपुर प्रखंड के कुशहर पंचायत स्थित घोड़ा घाट टोले में शुक्रवार की दोपहर अगलगी में 19 घर जल गये. वहीं गंभीर रूप से झुलस जाने के कारण दो बच्चों की मौत हो गयी.

स्थानीय लोगों द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि सूचना मिलने के बाद बलुआ बाजार थानाध्यक्ष सुरेश राम छोटी दमकल लेकर पहुंचे थे. लेकिन तब तक आग पर काबू पा लिया गया था. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. यह घटना उस वक्त घटित हुई जब टोले के अधिकांश पुरुष सदस्य पास के मसजिद में जुमे की नमाज अदा करने गये थे.

भाई को बचाने में गयी जान
मो बसीर के घर शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लग गयी. इस दौरान मो बसीर का पांच वर्षीय पुत्र मुकर्रम घर के अंदर था. परिजनों की अनुपस्थिति में बसीर का सात वर्षीय पुत्र अपने भाई को बचाने के लिए घर चला गया. लेकिन आग इतनी भयावह थी कि दोनों भाई घर से बाहर नहीं निकल सके.
आग बुझने के बाद दोनों का शव ही बाहर निकाला गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने देखते ही देखते मो आसीन, मो रसीद, मो हासिम, मो जरजिस, मो छट्ठू, मो कालू, मो शमशेर, मो युसूफ, मो इमरान आदि के कुल 19 घरों को अपनी चपेट में ले लिया. नमाज के बाद जुटे स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. इस घटना में लाखों रुपये मूल्य के संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
सूचना के बाद अंचलाधिकारी कुमार आशीष ने घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.सीओ श्री कुमार ने बताया कि क्षति का आकलन किया जा रहा है. पीड़ितों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है. शीघ्र ही सरकारी मापदंड के अनुरूप राहत सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी.
बसंतपुर के कुशहर पंचायत स्थित घोड़ा घाट टोले की घटना
मरनेवाले बच्चे दोनों थे सगे भाई

Next Article

Exit mobile version