मतगणना केंद्र पर पथराव

सहरसा नगर : सत्तरकटैया प्रखंड के भेलवा पंचायत की मतगणना समाप्त होने के बाद विजयी प्रत्याशी के नाम घोषणा होने के बाद पराजित उम्मीदवार के समर्थक रि काउंटिंग की मांग पर अड़े थे. इसी बात को लेकर दोनो पक्ष के लोग एक दूसरे का विरोध कर रहे थे. जिसके बाद विजयी उम्मीदवार के समर्थकों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2016 3:59 AM

सहरसा नगर : सत्तरकटैया प्रखंड के भेलवा पंचायत की मतगणना समाप्त होने के बाद विजयी प्रत्याशी के नाम घोषणा होने के बाद पराजित उम्मीदवार के समर्थक रि काउंटिंग की मांग पर अड़े थे. इसी बात को लेकर दोनो पक्ष के लोग एक दूसरे का विरोध कर रहे थे. जिसके बाद विजयी उम्मीदवार के समर्थकों ने जिला स्कूल स्थित मतगणना केंद्र के प्रवेश द्वार पर पथराव शुरु कर दिया. मुख्य द्वारा पर तैनात पुलिस के जवानों ने किसी प्रकार अपनी जान बचायी.

पथराव में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पथराव के क्रम में उपद्रवियों को तैनात पुलिस सब इंस्पेक्टर नीतेश कुमार व बनगांव थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने सदल बल खदेड़ दिया. जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया. तब स्थिति पर काबू पाया जा सका. ज्ञात हो कि पथराव की वजह से मतगणना केंद्र व आसपास के इलाके में भगदड़ की स्थिति बन गयी थी.

Next Article

Exit mobile version