कांग्रेस के कारण असम में जीती भाजपा
राज्यसभा सांसद सह जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव पहुंचे सहरसा, सदस्यता अभियान की करेंगे शुरुआत सहरसा : भाजपा सिर्फ कांग्रेस की वजह से असम में चुनाव जीत गयी. वहां पहले कांग्रेस का असम गण परिषद से गठबंधन होनेवाला था, लेकिन कांग्रेस ने गठबंधन नहीं किया. इस मौके का लाभ भाजपा ने उठाया और असम […]
राज्यसभा सांसद सह जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव पहुंचे सहरसा, सदस्यता अभियान की करेंगे शुरुआत
सहरसा : भाजपा सिर्फ कांग्रेस की वजह से असम में चुनाव जीत गयी. वहां पहले कांग्रेस का असम गण परिषद से गठबंधन होनेवाला था, लेकिन कांग्रेस ने गठबंधन नहीं किया. इस मौके का लाभ भाजपा ने उठाया और असम गण परिषद व बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट से गठबंधन कर चुनाव जीत गयी. दिल्ली और बिहार में बुरी तरह पराजित होने के बाद चार राज्यों के चुनाव में एक में भाजपा जीती, लेकिन जश्न ऐसा मना रही है मानो चारों राज्यों में चुनाव जीत गयी हो.
कांग्रेस के कारण…
राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने के बाद पहली बार शनिवार को सहरसा पहुंचे जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से यह बातें कही.
दो साल का पीटा जा रहा ढिंढोरा
उन्होंने कहा कि ऐसा जश्न आजादी के बाद से आज तक 70 साल में नहीं हुआ. दो साल के शासन का ढिंढोरा भी बड़े पैमाने पर पीटा जा रहा है. लेकिन उन्हें जनता को यह बताना चाहिए और जनता को भी यह महसूस करना चाहिए कि क्या हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार मिल रहा है, काला धन वापस आ रहा है, गंगा साफ हो रही है, हर खेत तक पानी पहुंच रहा है. इसका जवाब है नहीं. फिर किस बात का जश्न. जश्न तब होता है जब किये गये सारे वादे पूरे कर दिये जाएं. लेकिन योजनाबद्ध तरीके से प्रचार किया जा रहा है.
गिर रही वरदी की साख
श्री यादव ने कहा कि उत्तरप्रदेश के मथुरा में जो कांड हुआ, वह बताता है कि केंद्र सरकार की इंटेलिजेंसी व राज्य सरकार का स्थानीय प्रशासन दोनों बुरी तरह फेल हुआ. यह घटना यह भी बताती है कि वरदी की साख गिर रही है. लोग पुलिस पर गोली चला रहे हैं, बम फेंक रहे हैं. इसके लिए जनता भी कहीं न कहीं न दोषी है. कानून की रक्षा वरदी से ही होती है. बुरे की आलोचना होनी चाहिए, लेकिन अच्छों को सम्मान भी मिलना चाहिए. ऐसा होना देश के लिए अच्छी बात नहीं है. इस मौके पर वित्त व ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव, विधायक दिनेश चंद्र यादव, रत्नेश सादा, रमेश ऋषिदेव, जिलाध्यक्ष धनिकलाल मुखिया सहित अन्य मौजूद थे.