छात्रों ने आधे घंटे रोकी ट्रेन, प्रदर्शन

विरोध. खाता खुलवाने में प्रबंधक पर मनमानी व तानाशाही का लगाया आरोप सलखुआ बाजार स्थित एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र तथा बैंक ऑफ इंडिया शाखा में छात्र छात्राओं ने खाता खुलवाने में प्रबंधक पर मनमानी व तानाशाही करने का आरोप लगाया. विरोध में सोमवार की सुबह 55533 अप बनमनखी-समस्तीपुर सवारी गाड़ी को कोपड़िया स्टेशन के उत्तरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2016 4:48 AM

विरोध. खाता खुलवाने में प्रबंधक पर मनमानी व तानाशाही का लगाया आरोप

सलखुआ बाजार स्थित एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र तथा बैंक ऑफ इंडिया
शाखा में छात्र छात्राओं ने खाता खुलवाने में प्रबंधक पर मनमानी व तानाशाही करने का आरोप लगाया. विरोध में सोमवार की सुबह 55533 अप बनमनखी-समस्तीपुर सवारी गाड़ी
को कोपड़िया स्टेशन के उत्तरी गुमटी के समीप
रोक दिया.
सिमरी बख्तियारपुर : विरोध कर रहे छात्र सबसे पहले ट्रेन को रोका उसके बाद रेल की पटरी पर खड़े हो गये. इस कारण ट्रेन को रोक देना पड़ा. फिर छात्रों ने पटरी पर ही प्रदर्शन व नारेबाजी कर प्रबंधक पर कारवाई की मांग की.
छात्रों ने की प्रबंधक पर कार्रवाई की मांग
छात्रों के प्रदर्शन करने पर करीब आधे घंटे से ज्यादा समय तक ट्रेन रुकी रही. घटना की सूचना पर सलखुआ थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरूणेश ने जाम स्थल पर पहुंचे. छात्रों को समझा बुझा कर ट्रेन रवाना कराया. थानाध्यक्ष श्री तरुणेश ने बताया कि एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र में गत 4 जून को एक युवक मिथिलेश यादव ने हंगामा व गाली गलौज किया था. नियम के विरुद्ध काम कराने के विरोध में प्रबंधक विकास कुमार ने थाना में एक रिपोर्ट दर्ज करायी थी. इसी के प्रतिशोध में बच्चों को बरगला कर रेल को बाधित करा कर झूठा आरोप लगाया गया है. खुद को बचाने का प्रयास किया गया है.
कोपड़िया स्टेशन के उत्तरी गुमटी के समीप आधे घंटे रुकी रही बनमनखी-समस्तीपुर सवारी गाड़ी
थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश ने छात्रों को समझा बुझा कर ट्रेन रवाना कराया

Next Article

Exit mobile version