दिल्ली-बंगाल की ट्रेन से आती है शराब!

सहरसा नगर : शराबबंदी किसी के लिए जानलेवा साबित हो रही है तो किसी के लिए मुनाफे का सौदा. राज्य सरकार ने जहां सूबे में पूर्ण शराबबंदी लागू कर लोगों को शराब पीने से रोकने व इसका कारोबार पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है, वहीं शराब पीने वाले भी कोई न कोई रास्ता निकाल ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2016 5:15 AM

सहरसा नगर : शराबबंदी किसी के लिए जानलेवा साबित हो रही है तो किसी के लिए मुनाफे का सौदा. राज्य सरकार ने जहां सूबे में पूर्ण शराबबंदी लागू कर लोगों को शराब पीने से रोकने व इसका कारोबार पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है, वहीं शराब पीने वाले भी कोई न कोई रास्ता निकाल ही ले रहे हैं. शराब पीने वालों को अब रेलकर्मियों व टिकट बेचने वाले दलालों की मिलीभगत से शराब मुहैया कराई जा रही है.

कुछ दिन पूर्व पटना तक आने वाली राजधानी व संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस में भी शराब की खेप पकड़ी गयी थी. इस धंधा में रेलकर्मी के साथ-साथ एस्कार्ट करने वाले पुलिस के जवान भी शामिल रहते हैं. इन दिनों स्थानीय बाजार में भी गरीब रथ, हाटे बाजार व राज्यरानी एक्सप्रेस से शराब की खेप रोजाना पहुंचने की खबर फैल रही है. जिसमें शामिल लोग मालामाल हो रहे हैं. शराब की पेटी बैग में छुपा कर सहरसा जंक्शन या दबिश बढ़ने पर सिमरी बख्तियारपुर में ही उतार ली जाती है.

Next Article

Exit mobile version