चेतन आनंद की जनसभा आज
पतरघट : आगामी 19 जून को सहरसा में प्रस्तावित महाराणा प्रताप स्मृति तैयारी के शिलसिले में छात्र हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष चेतन आनंद पतरघट प्रखंड के एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को जेम्हरा, भद्दी, पामा आयेंगे. जहां अपराहन 2.30 बजे चार बजे एवं 5.30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में […]
पतरघट : आगामी 19 जून को सहरसा में प्रस्तावित महाराणा प्रताप स्मृति तैयारी के शिलसिले में छात्र हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष चेतन आनंद पतरघट प्रखंड के एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को जेम्हरा, भद्दी, पामा आयेंगे. जहां अपराहन 2.30 बजे चार बजे एवं 5.30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय नौजवान एवं ग्रामीण तैयारी में जुटे है तथा सभी ओर काफी उत्साह का वातावरण बना हुआ है.