कहरा : प्रखंड क्षेत्र के बरियाही बाजार होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग को लोगों ने अतिक्रमित कर लिए जाने के कारण मुख्य सड़क संकीर्ण होता जा रहा है. जिससे बाजार में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. मालूम हो कि इस सड़क के द्वारा प्रतिदिन हजारों छोटे बड़े गाड़ियों का परिचालन होता रहता है.
यह मुख्य सड़क सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड सहित सुपौल, नेपाल सहित फोरलेन सड़क को जोड़ती है और इस सड़क द्वारा रोज हजारों बड़ी गाड़ियां का दूर दराज से सहरसा आना जाना लगा रहता है. स्थानीय लोगों ने सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है.