समर कैंप के तहत तीन दिवसीय गैर प्रशिक्षण आज से

कहरा : प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों में कौशल विकास योजना के तहत वर्ग 6 से 8 तक के बच्चों को 15 से 17 जून तक गैर आवासीय समर कैंप का आयोजन किया गया है. मंगलवार को दिवारी पंचायत के आदर्श लोक शिक्षा केंद्र धकजरी में नवनिर्वाचित मुखिया जोगेंद्र ठाकुर ने इसका विधिवत उद्घाटन किया. प्रशिक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2016 1:42 AM

कहरा : प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों में कौशल विकास योजना के तहत वर्ग 6 से 8 तक के बच्चों को 15 से 17 जून तक गैर आवासीय समर कैंप का आयोजन किया गया है. मंगलवार को दिवारी पंचायत के आदर्श लोक शिक्षा केंद्र धकजरी में नवनिर्वाचित मुखिया जोगेंद्र ठाकुर ने इसका विधिवत उद्घाटन किया.

प्रशिक्षण से जुड़े सदस्यों ने प्रशिक्षण से होने वाले लाभ के बारे में बताते हुए पंचायत क्षेत्र के अभिभावकों से अपने बच्चों को इस प्रशिक्षण का लाभ लेने हेतु अपने बच्चों को भेजने का आग्रह किया. लोक शिक्षा केंद्र घगजरी के वरीय प्रेरक इंदल कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त सभी बच्चों को भारत सरकार द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा. इस मौके पर बड़ी संख्या में महिला और पुरुष ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version