ई- रिक्शा शोरूम मालिक के घर लाखों की चोरी

सहरसा सिटी : सदर थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी बेरियर के समीप ई-रिक्शा शोरूम आदित्य ऑटोमोबाइल्स के मालिक आदित्य कुमार के मासोमात पोखर स्थित आवास से अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी कर ली. पीड़ित ने बताया कि मासोमात पोखर के समीप सुबोध झा के घर में वह किराये पर रहता है.... बुधवार को दस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2016 3:48 AM

सहरसा सिटी : सदर थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी बेरियर के समीप ई-रिक्शा शोरूम आदित्य ऑटोमोबाइल्स के मालिक आदित्य कुमार के मासोमात पोखर स्थित आवास से अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी कर ली. पीड़ित ने बताया कि मासोमात पोखर के समीप सुबोध झा के घर में वह किराये पर रहता है.

बुधवार को दस बजे दिन में आवास से शोरूम पर गया. दोपहर में आने पर देखा कि घर का ताला टूटा है. अंदर जाने पर देखा कि कमरे में रखे दो लाख रूपये व एक एलइडी सहित अन्य सामान गायब है. उन्होंने कहा कि मामले की सूचना सदर थाना को दी जा रही है.