साढ़े पांच घंटे लेट आयी ट्रेन
इंजन फेल. बदला घाट स्टेशन पर घंटों खड़ी रही पैसेंजर ट्रेन सहरसा-मानसी रेलखंड के बदला घाट स्टेशन पर समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर ट्रेन का इंजन फेल हो जाने की वजह से ट्रेन काफी देर तक बदला घाट स्टेशन पर खड़ी रही. इससे याित्रयों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सिमरी नगर : पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी […]
इंजन फेल. बदला घाट स्टेशन पर घंटों खड़ी रही पैसेंजर ट्रेन
सहरसा-मानसी रेलखंड के बदला घाट स्टेशन पर समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर ट्रेन का इंजन फेल हो जाने की वजह से ट्रेन काफी देर तक बदला घाट स्टेशन पर खड़ी रही. इससे याित्रयों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
सिमरी नगर : पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के बदला घाट स्टेशन पर गुरुवार सुबह समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर ट्रेन के इंजन के फेल हो जाने की वजह से ट्रेन काफी देर तक बदला घाट स्टेशन पर खड़ी रही. बाद में सहरसा से गयी इंजन के द्वारा ट्रेन सहरसा पहुंची. वहीं इंजन फेल होने और ट्रेन लेट होने की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
इंजीन फेल होने की सूचना पर आया दूसरा इंजन: बुधवार रात 55534 समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर ट्रेन नियत समयानुसार साढ़े दस बजे समस्तीपुर से खुली और ट्रेन के इंजन में आयी गड़बड़ी की वजह से ट्रेन रुकते-रुकते डीएसकेजी रात 12 बजकर छह मिनट पर पहुंची और दो बजकर दस मिनट पर खुली और सलौना, ओलापुर, मानसी के रास्ते घंटों लेट सुबह चार बजकर दस मिनट पर बदला घाट पहुंची. ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही ट्रेन का इंजन पूरी तरह फेल हो गया.
जिसके बाद लगभग दो घंटे 45 मिनट तक ट्रेन बदला घाट स्टेशन पर खड़ी रही. इस दौरान इंजन फेल होने की सूचना सहरसा स्टेशन को दी गयी. जिसके बाद सहरसा से इंजन आने के बाद ट्रेन फेल इंजन को बदला घाट में छोड़ सुबह छह बजकर 55 मिनट पर बदला से सहरसा के लिए रवाना हुई. इस कारण ट्रेन पांच घंटा 33 मिनट विलम्ब से सुबह आठ बजकर अठारह मिनट पर सहरसा पहुंची. इस दौरान ट्रेन मे बैठे यात्रियों को इस चिलचिलाती गरमी में परेशानी का सामना करना पड़ा.
55533 भी हुई लेट
55534 के इंजन के फेल हो जाने की वजह से ट्रेन के विलंब से सहरसा पहुंचने के कारण 55533 सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन भी एक घंटा तीस मिनट की देरी से सुबह साढ़े सात बजे के बजाय सुबह नौ बजे सहरसा से खुली और साढ़े दस बजे बदला घाट पहुंची. यहां लगभग एक घंटा दस मिनट तक ट्रेन रुकी रही. ट्रेन को बदला घाट में रोक कर 55534 के पहले से स्टेशन पर खड़े फेल इंजन को शंटिंग कर 55533 सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन से जोड़ कर समस्तीपुर रवाना किया गया और ट्रेन लगभग तीन घंटे विलंब से समस्तीपुर पहुंची.
सिमरी नगर. राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन हर रोज विलंब से सहरसा पहुंच रही है. इस कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
12568 पटना -सहरसा राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के विलंब से पटना से आने का सिलसिला सप्ताह भर से जारी है. बुधवार को राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस पटना से सहरसा एक घंटा 25 मिनट लेट शाम छह बजकर दस मिनट पर सहरसा पहुंची और 14 जून यानी मंगलवार को 25 मिनट लेट राज्यरानी शाम पांच बजकर 10 मिनट पर सहरसा पहुंची.
वहीं 13 जून को राज्यरानी 22 मिनट लेट शाम पांच बज कर सात मिनट पर सहरसा पहुंची. वहीं 12 जून को 15 मिनट लेट राज्यरानी सहरसा पहुंची. हालांकि गुरुवार को नियत समय पर राज्यरानी के सहरसा पहुंचने की खबर है.
पटना भी पहुंचती है लेट, यात्री परेशान: राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 16 जून यानि गुरुवार को 15 मिनट विलंब से पटना पहुंची. वहीं 15 जून को एक घंटा 25 मिनट लेट पटना पहुंची. इसके अलावा 14 जून को 45 मिनट एवं 12 जून को 15 मिनट की देरी से राज्यरानी पटना पहुंची. इधर, राज्यरानी के लेट होने की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार शाम पटना से राज्यरानी से सहरसा पहुंचे यात्रियों ने बताया कि ट्रेन लेट होने की वजह से प्रत्येक बोगी में लोकल यात्रियों की भीड़ क्षमता से अधिक हो जाती है .