हादसों में दो महिलाओं की मौत

घास लेकर आ रही थी महिला, ट्रैक्टर ने रौंदा महिला की मौत से गांव में मातम, ड्राइवर हुआ फरार सतरकटैया : बिहरा थाना क्षेत्र के सतरकटैया-बिहरा पटोरी रोड पर बीसी चिमनी भट्ठा के पास तेज रफ्तार बालू लदे ट्रेक्टर से कुचलने से एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2016 7:36 AM
घास लेकर आ रही थी महिला, ट्रैक्टर ने रौंदा
महिला की मौत से गांव में मातम, ड्राइवर हुआ फरार
सतरकटैया : बिहरा थाना क्षेत्र के सतरकटैया-बिहरा पटोरी रोड पर बीसी चिमनी भट्ठा के पास तेज रफ्तार बालू लदे ट्रेक्टर से कुचलने से एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार, सतर गांव निवासी ददन साह की पत्नी निर्मला देवी (35 वर्ष) घास लेकर कर अपने घर की तरफ आ रही थी.
उसी समय बालू से लदे लाल रंग के महिन्द्रा ट्रैक्टर, जिसका नंबर बीआर 43 बी 9995 है, तेज रफ्तार से बिहरा की तरफ जा रही थी. ट्रैक्टर ने महिला को कुचल दिया. घटना स्थल पर ही महिला की मौत हो गयी. घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़ कर भाग खडा हुआ. स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर उसी ट्रैक्टर पर महिला की लाश को घर लाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला का पति दरभंगा जिले में मजदूरी करने गया है. निर्मला की पांच संतान है. तीन पुत्र राहुल कुमार, मंगल कुमार व जंगल कुमार नाबालिग है. घटना की जानकारी मिलते ही बिहरा थाना एएसआई वकील प्रसाद शर्मा पुलिस बल के साथ पहुंचे. स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर पटोरी गांव के किसी व्यक्ति की है.
घटना को लेकर गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया विजय लक्ष्मी ने पीड़ित परिवार को दाह-संस्कार के लिए तीन हजार की राशि प्रदान की. जानकारी मिलते ही समाजिक कार्यकर्ता संजय साह, लक्ष्मण यादव, बेचन यादव, राजेन्द्र शर्मा सहित कई लोगों ने पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी.

Next Article

Exit mobile version