बिहार : सहरसा में शिक्षक दंपति के घर लाखों की चोरी

सहरसा सिटी : बिहार के सहरसा में सदर थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी में चोरों ने घर के दरवाजे का कुंडी काट कर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित गृहस्वामी गुंजन भारती ने बताया की 18 जून की दोपहर सपरिवार अपने घर बराही सोनबर्षा राज पूजा में भाग लेने गया था. 19 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2016 10:58 AM

सहरसा सिटी : बिहार के सहरसा में सदर थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी में चोरों ने घर के दरवाजे का कुंडी काट कर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित गृहस्वामी गुंजन भारती ने बताया की 18 जून की दोपहर सपरिवार अपने घर बराही सोनबर्षा राज पूजा में भाग लेने गया था. 19 जून को वापस आने पर देखा की घर का मुख्य दरवाजा का लॉक टूटा हुआ है.

अंदर जाने पर छानबीन के दौरान देखा की चोरों ने गोदरेजकाअलमीरा तोड़कर लगभग ढाई लाख की जेवरात, 25 हजार कीमत के चांदी के जेवरात, 25 हजार कीमत की कपड़ा व 35 हजार नगदी सहित अन्य गायब था. सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस व पैंथर जवान घटनास्थल पहुच चोरी का जायजा लिया. पीड़ित ने बताया की पिता शिक्षक से सेवानिवृत्त है और पत्नी सीमा कुमारी आदर्श मध्य विद्यालय साहपुर में पदस्थापित है.

मालूम हो की कुछ दिन पूर्व ही घटनास्थल से कुछ ही कदम पर स्थित गृह मंत्री राजनाथ सिंह के निजी सचिव आईएस नितेश झा व आर एम कॉलेज में पदस्थापित प्रो कुमुद झा के घर चोरों ने लाखों की चोरी को अंजामदियाथा. स्थानीय लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते कहा की गस्ती नहीं होने के कारण चोरों का हौसला बढ़ गया है.

Next Article

Exit mobile version