पीएचइडी कर्मी से बाइक लूटने वाला गिरफ्तार

सहरसा सिटी : सदर थाना क्षेत्र के अगवानपुर फॉर्म के निकट बीते तीन जून को हथियार दिखा कर सुपौल जिले में पीएचइडी विभाग में जिला समन्वयक के पद पर कार्यरत कर्मी से हथियार दिखा कर बिना नंबर की हीरो होंडा ग्लैमर बाइक लूटने वाले एक अपराधी इंद्रजीत उर्फ राहुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2016 7:14 AM
सहरसा सिटी : सदर थाना क्षेत्र के अगवानपुर फॉर्म के निकट बीते तीन जून को हथियार दिखा कर सुपौल जिले में पीएचइडी विभाग में जिला समन्वयक के पद पर कार्यरत कर्मी से हथियार दिखा कर बिना नंबर की हीरो होंडा ग्लैमर बाइक लूटने वाले एक अपराधी इंद्रजीत उर्फ राहुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सदर थाना में शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि घटना के बाद पुलिस कांड के उद्भेदन के लिए प्रयासरत थी. उद‍भेदन के लिये आधुनिक तरीके की भी मदद ली गयी थी.
पुलिस ने मोबाइल बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. उसने बताया कि एक जून को उसकी दोस्ती दो युवकों से हुई थी. जिसके साथ उसने घटना को अंजाम दिया. हालांकि पुलिस ने दोनों अपराधी का नाम, अनुसंधान की दृष्टिकोण बताने से इंकार किया. उन्होंने बताया कि स्थानीय पॉलटेक्निक निवासी राजकुमार रजक ने सदर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया था.
मालूम हो कि जिला समन्वयक सहरसा से सुपौल कार्यालय जाने के क्रम में अगवानपुर स्थित सत्संग मंदिर से आगे पुलिया के पास तीनमुहानी पर एक सिल्वर कलर की ग्लैमर बाइक पर सवार दो युवक ने घेर बाइक छीन ली थी. अपराधियों ने उसका पर्स व बैग भी लूट लिया.
पर्स में तीन हजार रूपये, एसबीआइ का एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड व विभागीय सैमसंग का मोबाइल भी अपराधी लेकर सहरसा की ओर भाग गये थे. घटना से 15 दिन पूर्व ही मोटरसाइकिल खरीदी थी और दो दिन पूर्व गाड़ी नंबर (बीआर 48 एच 4535) निर्गत किया गया था. प्रेसवार्ता में पुअनि कमलेश सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version