11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटुआहा में फायरिंग, दहशत

वर्चस्व की लड़ाई. दो गुटों में तनाव के बाद हुई गोलीबारी सदर थाना के पटुआह के आम बगीचे में वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी से गांव में दहशत का माहौल है. सहरसा नगर : विवार को सदर थाना क्षेत्र के पटुआहा में हुई गोलीबारी की घटना के बाद दोनों पक्ष के द्वारा सदर थाना में […]

वर्चस्व की लड़ाई. दो गुटों में तनाव के बाद हुई गोलीबारी

सदर थाना के पटुआह के आम बगीचे में वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी से गांव में दहशत का माहौल है.
सहरसा नगर : विवार को सदर थाना क्षेत्र के पटुआहा में हुई गोलीबारी की घटना के बाद दोनों पक्ष के द्वारा सदर थाना में आवेदन दिया गया है. स्थानीय निवासी अखिलेश्वर शक्ला ने गांव के ही विद्यानंद शर्मा, रौशन यादव सहित अन्य पर मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी श्याम उपाध्याय ने बताया कि विद्यानंद सहित रौशन यादव सड़क पर खड़ा होकर बगीचे की दिशा में राइफल से अंधाधुंध फायरिंग करने लगा. ग्रामीणों के अनुसार दर्जनों चक्र गोली चलायी गयी है. ग्रामीणों का कहना था कि शनिवार की शाम भी गांव के जुगल चौक पर अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की थी.
दूसरे पक्ष की तरफ से परमानंद शर्मा ने आवेदन देकर गांव के ही बासुकी पांडेय सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज कराने की गुहार लगायी है. इसके पूर्व गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास सहित सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. सदर थाना पुलिस द्वारा आरोपी विद्यानंद शर्मा के घर पर भी दबिश दी गयी. लेकिन वह फरार हो चुका था. एसडीपीओ ने बताया कि घटनास्थल के करीब भेड़धरी स्कूल पर पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है. इसके अलावा पुलिस गस्त इलाके में बढ़ा दी गयी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी के निर्देश पर समीप के अन्य थाना व ओपी पुलिस का पटुआहा पहुंचना जारी है. गांव में गोलीबारी के बाद तनाव व्याप्त है. ज्ञात हो कि पंचायत चुनाव परिणाम आने के बाद भी विजय जुलूस के दौरान गांव में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति जख्मी हो गया था. इधर गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा बरामद करने की बात कही है. देर शाम तक मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी.
विद्यानंद पर भी फिर गोली चलाने का आरोप: कई मामलों में जेल जा चुका चर्चित विद्यानंद शर्मा पर पुन: गोलीबारी करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि कुख्यात रौशन यादव भी गोली चलाने में शामिल था. रौशन पंचायत चुनाव से पहले कोर्ट द्वारा मंडल कारा से रिहा किया गया था. पूर्व मुखिया गोपाल यादव की हत्या के बाद इस गांव में वर्चस्व स्थापित करने के लिए संघर्ष चलते रहे है. मुखिया चुनाव का परिणाम के बाद जुलूस में शामिल एक समर्थक पर भी गोली दागी गयी थी. गांव के लोगों ने बताया कि शनिवार को शाम चार बजे के करीब गांव के जुगल चौक के समीप तीन चक्र गोली चलायी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें