गुणवत्ता में गिरावट, बिफरे डीआरएम

निरीक्षण. फनगो में कोसी का कटाव देखने के बाद कटाव निरोधी काम का दिया आदेश सहरसा-मानसी रेलखंड का मंगलवार को समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम ने निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान डीआरएम ने मोटर ट्रॉली के माध्यम से रेलखंड के कटाव स्थलों का भी सूक्ष्म निरीक्षण कर कटाव निरोधी कार्य चलाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2016 6:48 AM

निरीक्षण. फनगो में कोसी का कटाव देखने के बाद कटाव निरोधी काम का दिया आदेश

सहरसा-मानसी रेलखंड का मंगलवार को समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम ने निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान डीआरएम ने मोटर ट्रॉली के माध्यम से रेलखंड के कटाव स्थलों का भी सूक्ष्म निरीक्षण कर कटाव निरोधी कार्य चलाने का अधिकारियों को निर्देश दिया.
सिमरी : मंगलवार सुबह-सुबह समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम सुधांशु शर्मा मानसी से मोटर ट्रॉली के माध्यम से धीरे-धीरे विभिन्न स्टेशन से गुजरते हुए फनगो हॉल्ट पहुंचे और वहां उन्होंने कटाव स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान डीआरएम ने फनगो हॉल्ट के निकट पुल संख्या 47 सहित विभिन्न स्परों का सूक्ष्म रूप से जायजा लिया और अधिकारियों सहित फुलेन कन्स्ट्रक्शन से जुड़े लोगों को भी बोल्डर क्रेटिंग का आदेश दिया. कटाव स्थल पर डीआरएम ने बीते 25 तारीख से मानसी से कोपड़िया के बीच जारी 20 किमी/घंटा स्पीड का कॉशन को लागू रखने का आदेश दिया. ज्ञात हो कि इससे पूर्व बीते 13 मई को भी डीआरएम ने कटाव स्थल का निरीक्षण किया था.
कोपड़िया : अनियमितता पर लगायी फटकार मंगलवार को सहरसा-मानसी रेलखंड के निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों सहित रेल से जुड़े कार्य कर रहे संवेदक को भी डीआरएम ने जमकर फटकार लगायी. हुआ यूं कि ट्रॉली के द्वारा फनगो के कटाव स्थल का दौरा कर जब समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम कोपड़िया पहुंचे तो प्लेटफॉर्म संख्या दो पर चल रहे कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान कार्य की गुणवत्ता में गिरावट देख डीआरएम बिफर गये और संवेदक सहित अधिकारियों की क्लास लगा दी. इसके बाद डीआरएम ने स्टेशन की साफ-सफाई का भी जायजा लिया और इसके बाद सड़क मार्ग से गंतव्य को रवाना हो गये.

Next Article

Exit mobile version