19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 दिन बाद भी नहीं मिली लड़की

जनाक्रोश के सामने मोहलत मांगती है पुलिस लड़की की बरामदगी में पुलिस विफल अपहरणकर्ता पर नहीं बना सकी है दबाव आरोपी के बहन व बहनोई गिरफ्त में सहरसा : बीते 18 जून को सदर थाना के कृष्णा नगर इलाका स्थित वार्ड नंबर 22 से रात के अंधेरे में अगवा की गयी बालेश्वर भगत की पुत्री […]

जनाक्रोश के सामने मोहलत मांगती है पुलिस

लड़की की बरामदगी में पुलिस विफल
अपहरणकर्ता पर नहीं बना सकी है दबाव
आरोपी के बहन व बहनोई गिरफ्त में
सहरसा : बीते 18 जून को सदर थाना के कृष्णा नगर इलाका स्थित वार्ड नंबर 22 से रात के अंधेरे में अगवा की गयी बालेश्वर भगत की पुत्री को बरामद करने में पुलिस नाकामयाब साबित हो रही है. दूसरी तरफ बेटी की फिक्र में पिता बेबस बन कभी जनप्रतिनिधि तो कभी समाज की तरफ उम्मीद लगाये घर वापसी का इंतजार कर रहा है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही लगातार मोहलत मांग रही है. लेकिन इस बीच कोई सकारात्मक परिणाम देखने को नहीं मिल रहे हैं. ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी शहर में इस तरह की घटना हो चुकी है.
इस प्रकार की घटना के बाद विधि व्यवस्था की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है. इसके बावजूद ऐसे जघन्य अपराध करने वालों पर वरदी का खौफ ठहर नहीं रहा है. इधर पुलिस पूर्णिया में रहने वाले आरोपी युवक सादिक की बहन शांहजहा खातून सहित उसके पति को हिरासत में ले चुकी है.
आज समाप्त होगा अल्टीमेटम: लड़की की बरामदगी को लेकर मंगलवार को एसडीपीओ से हुई वार्ता में दी गयी मोहलत गुरुवार को समाप्त हो जायेगी. इसके बाद लगातार पीड़ा झेल रहे जनमानस को नियंत्रण में रखना किसी चुनौती से कम नहीं होगा. ज्ञात हो कि बेटी के गायब होने के बाद उसके घर में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. बेटी के विरह में परिजन किसी तरह संयम बनाये हुए हैं. एसपी के निर्देश पर लड़की की बरामदगी को लेकर गठित टीम कोई भी सुराग हासिल करने में असफल रही है.
कई बार हो चुके हैं आंदोलन: लड़की की सकुशल बरामदगी व घर वापसी की मांग को लेकर शहर के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में कई बार बैठक हो चुकी है. जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों से मिल ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है. वैज्ञानिक अनुसंधान के युग में पुलिस की सुस्त कार्रवाई लोगों के समझ से परे है. आरोपी के घर पुलिस द्वारा बनाये जा रहे दबाव का कोई असर कांड के अनुसंधान पर नहीं दिख रहा है.
कई बार कर चुका है घटना: लड़की के अपहरण का आरोपी अली नगर निवासी मो सादिक पूर्व में भी कई बार ऐसे जघन्य कांडों को अंजाम दे चुका है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इसके पहले बटराहा सहित अन्य जगहों से तीन लड़कियों को अगवा कर चुका है. जिसका कुछ भी पता नहीं चल सका है. लोगों ने बताया कि शातिर किस्म का युवक है. जो हमेशा सोशल मीडिया में उलझा रहता है. पूर्व में भी इस प्रकार की घटना में सड़कों पर जुलूस व प्रदर्शन हो चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें