प्रभात खबर स्कॉलरशिप देगा छात्रों के सपनों को उड़ान

गांधी पथ स्थित एचीवर्स क्लासेस में हुई परीक्षा सहरसा : वंचित वर्ग के छात्रों के लिए उत्कृष्ट शिक्षा पाने के लिए नयी राह खुल गयी है. रविवार को प्रभात खबर द्वारा शहर के गांधी पथ स्थित एचीवर्स क्लासेस में मैनेजमेंट एवं आइटी स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत सहरसा व सुपौल के बच्चों की परीक्षा ली गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2016 1:14 AM

गांधी पथ स्थित एचीवर्स क्लासेस में हुई परीक्षा

सहरसा : वंचित वर्ग के छात्रों के लिए उत्कृष्ट शिक्षा पाने के लिए नयी राह खुल गयी है. रविवार को प्रभात खबर द्वारा शहर के गांधी पथ स्थित एचीवर्स क्लासेस में मैनेजमेंट एवं आइटी स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत सहरसा व सुपौल के बच्चों की परीक्षा ली गयी. समय से एक घंटा पूर्व से बच्चों का परीक्षा केंद्र पर आना शुरू हो गया था. प्रभात खबर स्कॉलरशिप प्रोग्राम का लाभ इस वर्ष प्लस टू की परीक्षा में अपीयर होने वाले तथा इंटर पास छात्रों को मिल सकेगा.

साथ ही पहली बार स्नातक छात्रों के लिए एमबीए और एमसीए के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में भी सौ प्रतिशत छात्रवृत्ति पाने का अवसर मिलेगा. सिमेज कॉलेज के आनंद विजय ने बताया कि बिहार के मेधावी छात्रों के लिए एमबीए, बीबीए एवं बीबीएम जैसे मैनेजमेंट डिग्री कोर्सेज तथा एमसीए, बीसीए, एवं बीएससी आइटी जैसे कंप्यूटर साइंस के डिग्री कोर्सेज को करने के लिए एक वृहद छात्रवृत्ति योजना शुरू की गयी है.

इस योजना का उद्देश्य है कि बिहार के छात्र प्लस टू के बाद बिहार में रहकर बेहतर तकनीकी एवं प्रबंधन की शिक्षा प्राप्त कर सकें एवं प्रतिष्ठित सरकारी एवं मल्टी-नेशनल कंपनियों में अपने कैरियर की शुरुआत कर सकें. इंटरमीडिएट पास अथवा अपियरिंग छात्रों को प्रबंधन के क्षेत्र में बीबीए एवं बीबीएम के कोर्स को करने का अवसर प्राप्त होगा. इस कोर्स के माध्यम से छात्र विभिन्न संस्थाओं में मार्केटिंग, फाइनांस, अकाउंट्स, सेल्स, एचआर, ऑपरेशन अथवा एडमिनिस्ट्रेशन के विभागों में जॉब पायेंगे. इसके साथ ही छात्रों के पास बीसीए अथवा बीएससी आइटी के डिग्री कोर्सेज को कभी करने का अवसर होगा.

इन पाठ्यक्रमों के माध्यम से छात्र भारत की प्रमुख राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में सॉफ्टवेयर डेवलपर, कंप्यूटर इंजीनियर आदि के जॉब प्राप्त कर सकेंगे. प्रभात खबर स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत इस वर्ष सिमेज कॉलेज द्वारा 20 छात्रों को पूर्णतः निःशुल्क शिक्षा दी जायेगी. इन छात्रों को डिग्री कोर्स के समयानुसार दो से तीन वर्ष तक पटना में निःशुल्क होस्टल, भोजन, यूनिफॉर्म और किताबों की सुविधा दी जायेगी. साथ ही रैंकिंग के आधार पर 480 अन्य छात्रों को भी आंशिक छात्रवृत्ति तथा पुरस्कार दिया जायेगा. परीक्षा के संचालन में सीमेज कॉलेज के आनंद विजय सहित एचीवर्स क्लासेस के निदेशक कुमार रंजय, समरजीत कुमार, आशुतोष, रवि व अन्य सक्रिय रहे.

Next Article

Exit mobile version