जयमाला के दौरान चली गोली दुल्हन के मामा जख्मी

सदर थाना क्षेत्र के कहरा ब्लॉक रोड स्थित वार्ड छह की घटना जख्मी व्यक्ति का निजी अस्पताल में हो रहा इलाज सहरसा : एक जुलाई की रात सदर थाना क्षेत्र के कहरा ब्लॉक रोड स्थित वार्ड नंबर छह में आयोजित शादी समारोह में हुई फायरिंग में दुल्हन के मामा गजेंद्र यादव के जख्मी होने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2016 1:19 AM

सदर थाना क्षेत्र के कहरा ब्लॉक रोड स्थित वार्ड छह की घटना

जख्मी व्यक्ति का निजी अस्पताल में हो रहा इलाज
सहरसा : एक जुलाई की रात सदर थाना क्षेत्र के कहरा ब्लॉक रोड स्थित वार्ड नंबर छह में आयोजित शादी समारोह में हुई फायरिंग में दुल्हन के मामा गजेंद्र यादव के जख्मी होने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार प्रेमलता कॉलेज के समीप बद्री यादव की बेटी शांता की शादी थी. बारात खगड़िया जिले के माली गांव से आयी थी. दूल्हा माली गांव के इंद्रदेव मुखिया का पुत्र अंजन यादव था. स्थानीय लोगों ने बताया कि बरात द्वार पर पहुंचने के बाद जयमाला का रस्म हो रही थी. इसी दौरान दोनों पक्ष के लोग आतिशबाजी भी कर रहे थे. आतिशबाजी के बीच कुछ युवकों ने पिस्टल से गोली चला दी,
जो लड़की के मामा व सहोरबा निवासी गजेंद्र यादव को लग गयी. इससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी का इलाज गांधी पथ स्थित सूर्या अस्पताल में किया जा रहा है. सदर थाना के सब इंस्पेक्टर अवनीश कुमार ने अस्पताल पहुंच जख्मी का बयान दर्ज किया. जख्मी ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि बरात पार्टी द्वारा किये जा रहे फायरिंग में बराती व खगड़िया जिले के केजरी निवासी अजय यादव व विजय यादव फायरिंग कर रहे थे. इस बीच एक गोली अचानक उनकी पीठ में लग गयी. पुलिस सब इंस्पेक्टर अवनीश कुमार ने बताया कि पुलिस बयान दर्ज कर संभावित जगहों पर छापेमारी कर रही है.
कहरा में भी गोली चली: सहरसा. शनिवार की रात सदर थाना क्षेत्र के कहरा गांव में गोलीबारी की सूचना मिली है. ग्रामीणों के अनुसार सूचना देने के बाद पहुंची पुलिस टीम ने घटना स्थल से एक खोखा जब्त करते हुए एक संदिग्ध को भी हिरासत में लिया. गोलीबारी को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने किसी भी गिरफ्तारी से इनकार किया है.

Next Article

Exit mobile version