महिला की संदेहास्पद अवस्था में मौत

सीमा के पति लवी मैथ्यू जमशेदपुर में हैं पादरी मिशन कंपाउंड में हुई घटना सीमा के पिता ने जतायी हृदयाघात की आशंका सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के मिशन कंपाउंड में एक 46 वर्षीया सीमा कुमारी की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गयी. सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2016 5:04 AM

सीमा के पति लवी मैथ्यू जमशेदपुर में हैं पादरी

मिशन कंपाउंड में हुई घटना
सीमा के पिता ने जतायी हृदयाघात की आशंका
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के मिशन कंपाउंड में एक 46 वर्षीया सीमा कुमारी की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गयी. सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस को दिये बयान में मृतका के पिता डिक्शन सिंह ने कहा कि वह निचले तल पर व बेटी ऊपरी तल पर रहती थी. मंगलवार की दोपहर झपड़ा टोला निवासी बालेश्वर शर्मा ने हल्ला किया.
हल्ला सुन हम एवं अन्य लोग ऊपर बेटी के कमरे में गये तो देखा कि मेरी बेटी बिछावन पर मृत पड़ी है. बालेश्वर शर्मा ने बताया कि वह सीमा के बुलावे पर आया था. यहां आने पर देखा कि वह पलंग के बगल में चित पड़ी थी एवं बगल में रखे पेपर पर कफ गिरा था. शायद खांसते-खांसते उसे हर्ट अटैक हो गया हो. सीमा के पति लवी मैथ्यू जमशेदपुर में पादरी हैं. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version