profilePicture

गांव के पास मंडरा रहा कोसी का पानी

सिमरी : पिछले चार दिनों मे रुक-रुक कर हुई बारिश और कोसी नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव का असर अब दिखने लगा है. पड़ोसी देश नेपाल में बारिश होने पर कोसी बराज से आने वाली पानी से प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर होकर बहने वाली कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि से निचले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2016 7:49 AM

सिमरी : पिछले चार दिनों मे रुक-रुक कर हुई बारिश और कोसी नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव का असर अब दिखने लगा है. पड़ोसी देश नेपाल में बारिश होने पर कोसी बराज से आने वाली पानी से प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर होकर बहने वाली कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि से निचले गांव टोले के आसपास पानी फैलने लगा है. इसके अलावे छोटी-छोटी उप कोसी नदी कैनाल धार में जलभराव कार्य शुरू हो चुका है.

पिछले दिनों कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि से प्रखंड के साम्हरखुर्द पंचायत के कचौत गांव के आस-पास पानी फैल गया है. जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ-साथ साम्हरखुर्द, धमारा घाट के बीच अवस्थित तीन मुहानी में कोसी नदी का पानी फैल जाने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी बढ़ गयी है. बाढ़ के समय सबसे अधिक तटबंध के भीतर बसे दियारा-फरकियावासी को आवागमन की समस्या बढ़ जाती है.

ग्रामीण निवासी मनोज सिंह, राजेश सिंह, विजय सिंह, दिनेश यादव, राजेन्द्र राम, पवनदेव, रोहित चौधरी आदि ने बताया कि हर वर्ष बाढ़ व कोसी नदी के उफनाने पर आवागमन की समस्या गंभीर हो जाती है और नाव ही एक मात्र साधन बनता है. वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि दो-तीन वर्ष पूर्व अपने गृह के पानी मे डूबने के बाद यहां फनगो के पास आकर बसे और अब यहां भी पानी आ गया है. जो चिंता का विषय है. ग्रामीणों के अनुसार प्रशासन द्वारा अब तक उनसे ना संपर्क किया गया है और ना कोई सरकारी बाबू हमें देखने ही आये.

Next Article

Exit mobile version