व्यवस्था कैसे हो सही उदासीनता. नहीं हुई यातायात थाना की स्थापना

पुलिस मुख्यालय को भेजा गया था प्रस्ताव सहरसा : यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जिला मुख्यालय में यातायात थाना की स्थापना की जायेगी. जिसके लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर कवायद शुरू कर दी गयी है. प्रमंडलीय मुख्यालय होने के कारण सुबह से शाम तक सड़कों पर वाहनों एवं लोगों की भीड़ लगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2016 4:50 AM

पुलिस मुख्यालय को भेजा गया था प्रस्ताव

सहरसा : यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जिला मुख्यालय में यातायात थाना की स्थापना की जायेगी. जिसके लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर कवायद शुरू कर दी गयी है. प्रमंडलीय मुख्यालय होने के कारण सुबह से शाम तक सड़कों पर वाहनों एवं लोगों की भीड़ लगी रहती है. अभी कुछ चौक-चौराहों पर डीएपी व होमगार्ड जवानों से यातायात नियंत्रित किया जाता है, जो नाकाफी साबित हो रहे हैं. यदि शहर में यातायात थाना की स्थापना हो जाती है
तो लोगों को काफी सुविधा होगी. मालूम हो कि राज्य मुख्यालय ने सहरसा को यातायात के मद्देनजर बी ग्रेड में रखकर पुलिस अधीक्षक को पत्र भेज प्रस्ताव की मांग की गयी थी.
शहर की आबादी डेढ़ लाख: सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास ने यातायात प्रभारी नागेंद्र राम से थाना सृजन के लिए सुझाव मांग एसपी को प्रस्ताव भेज यातायात सुचारु रखने के लिए इसे आवश्यक माना था. एसडीपीओ ने बताया कि शहर की आबादी डेढ़ लाख है. प्रमंडलीय मुख्यालय होने के कारण सहरसा, सुपौल व मधेपुरा के लोगों का आना-जाना लगा रहता है. वहीं बड़ी रेल लाइन के सहरसा तक ही होने, सड़क की चौड़ाई कम होने, शहर के बीचोंबीच रेलवे लाइन होने के कारण शहर दो भागों में बंटा रहने व पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण हमेशा जिला मुख्यालय में यातायात का दबाव बना रहता है. जिसके कारण यातायात थाना आवश्यक है.
कई जगहों पर है आवश्यकता: यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए वर्तमान में शहर के तिवारी चौक, प्रशांत सिनेमा मोड़, गंगजला चौक, बंगाली बाजार, शंकर चौक, थाना चौक, दहलान चौक, पर वर्तमान में ट्रैफिक पुलिस की तैनाती है. इसके अलावे शहर के कोसी चौक, तिरंगा चौक, पंचवटी चौक, कचहरी ढाला, वीर कुंवर सिंह चौक, समाहरणालय, कहरा कुटी, महावीर चौक, चांदनी चौक, रिफ्यूजी चौक सहित अन्य जगहों पर ट्रैफिक पुलिस के जवानों की तैनाती आवश्यक है.
ट्रैफिक पोस्ट का हो रहा है निर्माण
यातायात व्यवस्था को सुढृढ़ करने के लिए शहर के कई चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पोस्ट का निर्माण किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार लाखों की लागत से शहर के शंकर चौक, रिफ्यूजी कॉलोनी में डूडा के तहत निर्माण शुरू है. वहीं समाहरणालय के सामने भी पोस्ट निर्माण का प्रस्ताव है.
थाना में होंगे 60 पद
यातायात थाना में पुलिस पदाधिकारी सहित जवानों की तैनाती होगी. मिली जानकारी के अनुसार थाना में एक पुलिस निरीक्षक, एक अवर निरीक्षक, दस हवलदार, 40 सिपाही व आठ चालक सिपाही को पदस्थापित किया जाना था. लेकिन छह माह से अधिक प्रस्ताव भेजे जाने के बावजूद थाना स्थापना को लेकर कोई सुगबुगाहट शुरू नहीं हुई है. इससे जहां स्थानीय थाना पर भी भार कम होगा. वहीं यातायात व्यवस्था भी सुढृढ़ होगी.

Next Article

Exit mobile version