पूर्व के विवाद में चली गोली, एक जख्मी

सहरसा : सलखुआ थाना क्षेत्र के कोपड़िया में पूर्व के विवाद को लेकर चली गोली में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी श्रवण यादव का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जख्मी ने बताया कि वह अपनी खेत में शनिवार की शाम हल चला रहा था. इसी दौरान पूर्व के मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2016 12:49 AM

सहरसा : सलखुआ थाना क्षेत्र के कोपड़िया में पूर्व के विवाद को लेकर चली गोली में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी श्रवण यादव का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जख्मी ने बताया कि वह अपनी खेत में शनिवार की शाम हल चला रहा था. इसी दौरान पूर्व के मामले के आरोपी रणवीर यादव सहित अन्य हरबे हथियार से लैस होकर आये और गोली चला दी. गोली कलाई के पास लगी है. जख्मी ने बताया कि इससे पूर्व 11 मई को भी इन लोगों ने हमलोगों के साथ मारपीट की थी. इसमें मेरे भाई पवन यादव का सिर फट गया था.

उसका इलाज सदर व निजी अस्पताल में चला था. कार्रवाई नहीं होने के कारण इन लोगों का हौसला बढ़ गया. सूचना मिलते ही सलखुआ थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश ने घटनास्थल पहुंच मामले की जानकारी ली. लोगों ने आनन फानन में जख्मी को सलखुआ पीएचसी में भरती कराया.

जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने सदर अस्पताल पहुंच परिजनों व जख्मी से मामले की जानकारी ली. इस बाबत सलखुआ थानाध्यक्ष तरुण कुमार तृणेश ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. फर्द बयान के आधार पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version