एटीएम में नहीं रहते रुपये, लोग परेशान
सहरसा : हर के ज्यादा तर एटीएम में रुपया नहीं रहता है. जब कभी भी लोग पैसे की निकासी के लिए अपने नजदीकी एटीएम में पहुंचते है तो लोग बगैर निकासी खाली हाथ लोटने को मजबूर हो जाते हैं. सिर्फ दिखावा के लिए जगह जगह एटीएम लगा दिया गया है. लेकिन उसमें से ज्यादा एटीएम […]
सहरसा : हर के ज्यादा तर एटीएम में रुपया नहीं रहता है. जब कभी भी लोग पैसे की निकासी के लिए अपने नजदीकी एटीएम में पहुंचते है तो लोग बगैर निकासी खाली हाथ लोटने को मजबूर हो जाते हैं. सिर्फ दिखावा के लिए जगह जगह एटीएम लगा दिया गया है. लेकिन उसमें से ज्यादा एटीएम सिर्फ नाम के है. कभी कभी ही ऐसे एटीएम से पैसे निकाल पाते हैं लोग. सबसे ज्यादा लीड बैंक एसबीआइ के एटीएम की शिकायत रहती है. रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को भी अधिकतर एटीएम मैं पैसा नहीं था.