रसोइया संघ ने किया प्रदर्शन

नाराजगी. संघ ने डीएम को सौंपा 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन वर्षों से जिले के सरकारी विद्यालयों में एमडीएम बनाने में कार्यरत रसोइयों ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को समाहरणालय पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. सहरसा : रसोइया संघ के राज्याध्यक्ष बिनोद कुमार के नेतृत्व में जिले भर से आये रसोइयों ने सहरसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2016 7:16 AM

नाराजगी. संघ ने डीएम को सौंपा 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन

वर्षों से जिले के सरकारी विद्यालयों में एमडीएम बनाने में कार्यरत रसोइयों ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को समाहरणालय पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया.
सहरसा : रसोइया संघ के राज्याध्यक्ष बिनोद कुमार के नेतृत्व में जिले भर से आये रसोइयों ने सहरसा रेलवे स्टेशन के निकट एकत्रित होने के बाद वहां से जुलूस की शक्ल में सड़कों पर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की. डीबी रोड, थाना चौक होते हुए रसोइये का जत्था समाहरणालय मुख्य द्वार के अंदर तक नारेबाजी करते प्रवेश कर गया. गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को रसोइयों को अंदर जाने से रोकने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.
संघ के राज्याध्यक्ष बिनोद कुमार ने कहा कि प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में संचालित मध्याह्न भोजन बनाने मे वर्षों से शोषण हो रहा है. एक मजदूर को मिलने वाली राशि भी उन्हें नसीब नहीं है. जबकि पांच से छह घंटे स्कूल में उनसे खाना बनाना, बरतन धोना, रसोई घर की साफ-सफाई का प्रतिदिन काम लिया जाता है.
हजार-बारह सौ रुपया में कैसे रसोईया अपना पेट भर सकता है. रसोइये को स्थायी सरकारी सेवक बनाया जाये अौर 15 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाये. अन्यथा आंदोलन को जारी रखा जायेगा. प्रदर्शन में संघ के जिला संयोजक व्यास प्रसाद यादव, देवकी देवी, माकपा नेता सह मुखिया रंधीर कुमार, धिरेनदर साह, दिलीप ठाकुर, शिवानंद विश्वास, प्रदीप कुमार गुप्ता, अशोक राम, संजीव यादव, गुरुदेव शर्मा, संतोष राय, प्रमोद ठाकुर, बिनोद यादव, मो मसीर, नंदलाल चौधरी आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version