दिन-ब-दिन सिकुड़ती जा रही हैं शहर की सड़कें

बीच सड़क पर लगाते हैं दुकान सड़क की चौड़ाई बढ़ाने को लेकर नहीं हो रही कवायद शंकर चौक व दहलान चौक पर दुकानदारों ने फैलाया है सामान सहरसा : दिन-ब-दिन सड़कों पर लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है, महानगरों में सरकार सड़क का आकार भी बढ़ाने में लगी हुई है. दूसरी तरफ स्थानीय लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2016 6:56 AM

बीच सड़क पर लगाते हैं दुकान

सड़क की चौड़ाई बढ़ाने को लेकर नहीं हो रही कवायद
शंकर चौक व दहलान चौक पर दुकानदारों ने फैलाया है सामान
सहरसा : दिन-ब-दिन सड़कों पर लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है, महानगरों में सरकार सड़क का आकार भी बढ़ाने में लगी हुई है. दूसरी तरफ स्थानीय लोगों व सरकार का नजरिया बिल्कुल अलग है. शहर की अधिकांश सड़कों का आकार छोटा ही होता जा रहा है. वहीं दुकानदार अपने काउंटर से निकल सड़कों पर पहुंच गये हैं. सड़क के मध्य दुकान सजा बैखौंफ दुकानदारी भी कर रहे हैं. न तो कोई उन्हें रोकने वाला है और न ही कोई टोकने वाला. मुख्य मार्गों पर एक समय में दो वाहनों को समानांतर में गुजारना परेशानी का सबब बन रहा है.
ठेला नहीं परेशानी है: शहर की हृदयस्थली माने जाने वाले शंकर चौक की सुंदरता को चार चांद लगाने के बजाय अपनी बदहाली पर छोड़ दिया गया है. शंकर चौक से पूरब बाजार, सब्जी मंडी, स्टेशन, बनगांव रोड, कपड़ा प˜ट्टी व डीबी रोड जाने वाली वाहनों को गुजरना होता है. कमोबेश हर समय यहां वाहन व राहगीरों की भीड़ लगी होती है. इसके बावजूद सड़क के मध्य भाग में दर्जनों ठेला वेंडरों का कब्जा है. जिस पर सुबह से लेकर रात तक केले की बिक्री होती है. इन ठेला वेंडरों को शंकर चौक से हटाने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कोई कवायद नहीं हो रही है. जबकि यहां चौड़ी सड़क की जरूरत है.
जगह से ज्यादा सामान है : दहलान चौक से धर्मशाला रोड तक राह चलते आपको अतिक्रमण से होने वाली परेशानी से दो-चार होना पड़ेगा. जहां छोटी-छोटी जगहों में दुकानदार दुकान के आकार से ज्यादा सामान सड़कों पर रख दुकानदारी कर रहे हैं. इन लोगों की हरकत के कारण फुटपाथ के अलावा सड़क भी सिकुड़ने लगी है.
पैदल यात्री को भी है परेशानी: सड़क पर अतिक्रमण की वजह से वाहनों को गुजरने में भी दिक्कत होती है. वहीं पैदल यात्रियों को पीक टाइम में फजीहत झेलनी पड़ती है. खासकर महिलाओं को सड़क खाली होने का इंतजार करना पड़ता है.
उदासीन बनी है प्रशासन : जिला प्रशासन हो या स्थानीय पुलिस सड़क पर अतिक्रमण फैलाये इन ठेला वेंडरों व दुकानदारों पर कार्रवाई से बचती रहती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासनिक रजामंदी से ही लोग अतिक्रमण फैलाये हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version