कल से चलेगी सहरसा-भागलपुर स्पेशल ट्रेन
सहरसा : सावन के अवसर पर कोसी क्षेत्र से प्रत्येक साल हजारों लोगों के देवघर जाने को लेकर रेलवे ने सहरसा-भागलपुर के बीच जनसाधारण स्पेशल ट्रेन एक माह के लिए चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन 19 जुलाई से 17 अगस्त तक सहरसा से भागलपुर और भागलपुर से सहरसा के बीच सप्ताह में पांच […]
सहरसा : सावन के अवसर पर कोसी क्षेत्र से प्रत्येक साल हजारों लोगों के देवघर जाने को लेकर रेलवे ने सहरसा-भागलपुर के बीच जनसाधारण स्पेशल ट्रेन एक माह के लिए चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन 19 जुलाई से 17 अगस्त तक सहरसा से भागलपुर और भागलपुर से सहरसा के बीच सप्ताह में पांच दिन चलेगी. स्टेशन अधीक्षक नवीन प्रसाद यादव ने बताया कि पिछले साल भी सावन स्पेशल ट्रेन चलायी गयी थी. इससे कांवरियों को काफी सहूलियत हुई थी. इसे देखते हुए रेलवे ने इस बार भी सावन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
उन्होंने कहा कि भागलपुर व सहरसा के बीच कोई ट्रेन नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानी होती थी. मालूम हो कि 20 जुलाई से सावन शुरू हो रहा है और क्षेत्र के हजारों लोग जल चढ़ाने बाबाधाम जाते हैं.