सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के सुखासन निवासी मंतोष कुमार उर्फ संतोष यादव की संदेहास्पद स्थिति में मौत के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने हंगामा किया. आक्रोशित परिजनों ने सदर थाना के सामने व थाना चौक पर टायर जला यातायात व्यवस्था को ठप कर दिया. लोग मौत को स्वाभाविक नहीं, हत्या बता आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
Advertisement
टावर टेक्नीशियन की मौत पर उबले लोग
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के सुखासन निवासी मंतोष कुमार उर्फ संतोष यादव की संदेहास्पद स्थिति में मौत के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने हंगामा किया. आक्रोशित परिजनों ने सदर थाना के सामने व थाना चौक पर टायर जला यातायात व्यवस्था को ठप कर दिया. लोग मौत को स्वाभाविक नहीं, हत्या बता आरोपियों की गिरफ्तारी […]
गिरफ्तारी व मुआवजे को लेकर किया सड़क जाम, आगजनी
जान मारने की दी थी धमकी
मृतक मंतोष के पिता अशोक यादव ने बताया कि वह कुछ माह पूर्व से टावर में टेक्नीशियन का काम करता था. इसके अंदर गांधी पथ, कायस्थ टोला व अन्य जगहों के टावर थे. पिता ने बताया कि मंगलवार की शाम वह घर आया, तो उसने बताया कि बिहरा निवासी आशुतोष कुमार, कायस्थ टोला निवासी शक्ति कुमार, गांधी पथ निवासी शंकर कुमार व कुछ अज्ञात से
झगड़ा हो गया है. उन लोगों ने जान मारने की धमकी दी है. फिर कुछ देर बाद वह टावर पर काम करने बाजार चला गया. दो बजे रात में सूचना मिली कि उसका पुत्र नाजुक स्थिति में सुर्या क्लिनिक में भरती है. जब हमलोग क्लिनिक पहुंचे तो उसे पटना रेफर कर दिया. पटना जाने के दौरान दरभंगा के पास उसकी मौत हो गयी. वहीं घटनास्थल पर लोगों ने कहा कि देर रात वह बैटरी लगाने टावर पर चढ़ा था. अचानक पांव फिसल गया और वह बगल की छत पर गिर गया. लोगों ने उसे जख्मी हालत में सूर्या अस्पताल में भरती करा परिजनों को सूचना दी.
एंबुलेंस लेकर पहुंचा थाना
दरभंगा के पास मौत होने के बाद परिजन शव के साथ एंबुलेंस लेकर सदर थाना पहुंच गये. पीछे से दर्जनों ग्रामीण भी थाना पहुंच गये. जब तक थाना में कोई कुछ समझता लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. इसी दौरान सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने लोगों से मामले की जानकारी लेकर पुअनि राजेश भारती को मामले की जांच में घटनास्थल भेजा. घटनास्थल पर पुलिस के विदा होते ही भीड़ में शामिल कुछ
असामाजिक तत्वों ने हंगामा शुरू कर दिया. लोगों ने सदर थाना व थाना चौक पर आगजनी कर यातायात व्यवस्था को ठप कर दिया. परिजन लोगों को शांति बनाये रखने की मांग कर रहे थे. लेकिन कोई कुछ सुनने को तैयार नहीं था. अचानक रोड पर लोगों को बवाल मचाते देख आसपास के दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी. वहीं लोगों ने साइकिल, मोटरसाइकिल व इ रिक्शा, रिक्शा चालकों व सवारी के साथ बदसलूकी की.
विधायक व थानाध्यक्ष ने दिया आश्वासन
जाम व हंगामे की सूचना मिलते ही सदर विधायक अरुण कुमार थाना चौक पहुंचे. लोगों को कानून के तहत कार्य करने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि मामले की लिखित शिकायत करें, कानून अपने तरीके से जांच कर कार्रवाई करेगा. उन्होंने सदर थानाध्यक्ष को निष्पक्ष जांच करने की बात कही. थानाध्यक्ष ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि यदि यह हत्या है तो घटना में जो भी शामिल होंगे, वह जल्द ही कानून के शिकंजे में होंगे.
जिसके बाद लोग शव को पोस्टमार्टम कराने के लिये तैयार हुए. विधि व्यवस्था को देखते मुख्यालय डीएसपी अरविंद कुमार खुद हरेक गतिविधि पर नजर बनाये हुए थे. इसके अलावे सोनवर्षा कचहरी थानाध्यक्ष पंचलाल यादव, बैजनाथपुर शिविर प्रभारी रूदल कुमार, सदर थाना के पुअनि नीतेश कुमार, कमलेश सिंह, सअनि अरविंद मिश्रा सहित पुलिस लाइन के दर्जनो बल मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement