11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाना चौक टू दहलान चौक, सड़क चौड़ी करने की है जरूरत

अतिक्रमण है सड़क जाम की मुख्य वजह सहरसा : शहर में लगातार हो रहे नये निर्माण की वजह से मुख्य सड़क भी अतिक्रमण का शिकार होती जा रही है. कभी अस्थायी रूप से लगने वाला ठेला भी स्थायी रूप लेने लगा है. अवैध अतिक्रमण को लेकर दिनों दिन शहर की सड़क सिकुड़ती जा रही है. […]

अतिक्रमण है सड़क जाम की मुख्य वजह

सहरसा : शहर में लगातार हो रहे नये निर्माण की वजह से मुख्य सड़क भी अतिक्रमण का शिकार होती जा रही है. कभी अस्थायी रूप से लगने वाला ठेला भी स्थायी रूप लेने लगा है. अवैध अतिक्रमण को लेकर दिनों दिन शहर की सड़क सिकुड़ती जा रही है. अवैध अतिक्रमणकारियों पर नकेल नहीं कसने के कारण शहर के हर चौक-चौराहे पर अतिक्रमण का साम्राज्य बेरोकटोक बढ़ता ही जा रहा है. लेकिन नगर परिषद व जिला प्रशासन की इन अवैध अतिक्रमणकारियों की ओर कोई नजर नहीं जा रहा है. इसके अलावा दिन-ब-दिन जिले की आबादी भी बढ़ रही है. लोग उपयोग के लिए वाहनों की संख्या भी बढ़ा रहे है. इसके विपरीत सार्वजनिक वाहनों के उपयोग के प्रति लोगों की दिलचस्पी कम होती जा रही है.
हर सड़क पर फैला है अतिक्रमण
शहर के मुख्य चौराहा ही जब अतिक्रमणकारियों के कब्जे में हो तो और जगह की क्या कहें. शहर के वीर कुंवर सिंह चौक से लेकर राजकीय कन्या उच्च विद्यालय के मुख्य गेट तक अतिक्रमणकारियों का कब्जा बना हुआ है. बांस कारोबारी से लेकर छोटे-छोटे दुकानदार कटघरा व बांस बल्ले से दुकान निर्माण कर कारोबार कर रहे हैं. जबकि इस रास्ते समाहरणालय जाने वाली सड़क होने से दिन भर अधिकारियों की गाड़ी आती जाती रहती है.
चौड़ीकरण की भी आवश्यकता
थाना चौक से वाया डीबी रोड दहलान चौक तक सड़क की चौड़ाई लगभग दस फीट बढ़ाने की आवश्यकता है. सड़क चौड़ी कर देने से मध्य में डिवाइडर बना टू वे ट्रैफिक नियम को लागू किया जा सकता है. सड़क चौड़ी होने से एक साथ कई वाहनों की आवाजाही आराम से हो सकती है. फिलवक्त निर्मित सड़क का एक चौथाई हिस्सा भी अतिक्रमणकारियों के चपेट में है.
नहीं चल पाती है मुहिम
हाइकोर्ट के निर्देश पर शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने की मुहिम कई बार चलायी गयी है. लेकिन दबाव में जिला प्रशासन को अपना अभियान बीच में ही रोकना पड़ा है. ज्ञात हो कि सड़क किनारे फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले लोगों को जिला प्रशासन कई बार स्थायी दुकान देने का आश्वासन दे चुका है. इसके बावजूद कोई स्थायी निदान नहीं निकाला जाता है.
सड़क जाम से मिलेगी राहत
सड़क के चौड़ीकरण व अतिक्रमण खाली करने से रोजाना लगने वाली सड़क जाम में भी कमी आयेगी. इसका फायदा डीबी रोड के अलावा महावीर चौक, स्टेशन रोड, कपड़ा पट्टी व प्रशांत मोड़ पर देखने को मिलेगा. ज्ञात हो कि शहर के बंगाली बाजार रेलवे ढ़ाला पर ओवरब्रिज बनाने की मांग स्थानीय स्तर पर कई सालों से की जा रही है. इस वजह से सड़क जाम का दायरा अब बंगाली बाजार के इलाके से बढ़ते हुए पूरे शहर में फैल चुकी है. सदर एसडीओ जहांगीर आलम ने बताया कि सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध जिला प्रशासन कार्रवाई करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें