69 प्रतिशत हुआ मतदान
चुनाव : मोहनपुर पंचायत में 11 बूथों पर पुलिस बल थे तैनात त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत में मुख्य पद के चुनाव में मतदाताओं ने आज अपने मत का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटी में बंद कर दिया. सिमरी बख्तियारपुर : पंचायत चुनाव लेकर सुबह से ही […]
चुनाव : मोहनपुर पंचायत में 11 बूथों पर पुलिस बल थे तैनात
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत में मुख्य पद के चुनाव में मतदाताओं ने आज अपने मत का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटी में बंद कर दिया.
सिमरी बख्तियारपुर : पंचायत चुनाव लेकर सुबह से ही मोहनपुर पंचायत के 11 बूथों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये थे. पंचायत चुनाव में मतदाता उन्हें सुबह से ही बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए लाइनों में लग कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अनुमंडल पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह, एसडीपीओ, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी चंदा कुमारी ने मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान का जायजा लिया.
बूथों पर महिला मतदाताओं की भीड़ देखी गई. अनुमंडल पदाधिकारी सुमन साह ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से कराया गया. मतदान के बाद मतपेटियों को विद्यालय के वज्र गृह में रखा गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी चंदाकुमारी ने बताया कि करीब 69 प्रतिशत मतदान हुआ है. मोहनपुर पंचायत के मुखिया पद के लिए आठ प्रत्याशी मैदान में थे. मतो की गिनती 30 जुलाई को होगी.