बोल बम के जयकारे से गूंजने लगी सिमरी की धरती
सिमरी : सावन मास की दूसरी सोमवारी को काठो अंतर्गत बाबा मटेश्वर धाम में पचास हजार से भी अधिक शिव भक्तो के जलार्पण करने की संभावना है. वहीं एक दिन पूर्व रविवार को भक्तिमय माहौल मे हजारो श्रद्धालु विभिन्न ट्रेनों द्वारा कांवर के साथ और बोलबम के जयघोष के संग मुंगेर के छर्रा पट्टी के […]
सिमरी : सावन मास की दूसरी सोमवारी को काठो अंतर्गत बाबा मटेश्वर धाम में पचास हजार से भी अधिक शिव भक्तो के जलार्पण करने की संभावना है. वहीं एक दिन पूर्व रविवार को भक्तिमय माहौल मे हजारो श्रद्धालु विभिन्न ट्रेनों द्वारा कांवर के साथ और बोलबम के जयघोष के संग मुंगेर के छर्रा पट्टी के लिए रवाना हुए, वही दोपहर बाद सभी शिव भक्त छर्रा पट्टी से जल भर कर पैदल बाबा मटेश्वर के जलाभिषेक के लिए चल पड़े. इधर, सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर रविवार को दिन भर रेलखण्ड के सोनवर्षा कचहरी, सिमरी बख्तियारपुर, कोपड़िया, धमारा घाट स्टेशन पर मुंगेर जाने वाले भक्तो का तांता लगा रहा. सुबह छह बजे से लेकर दोपहर साढ़े बारह बजे तक रेलखण्ड के सभी स्टेशन कांवरियों से फूल दिखे. वही सबसे ज्यादा भीड़ सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर देखने को मिली.