प्रतिभा सम्मान समारोह आज आयुक्त करेंगे उद्घाटन
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह-2016 सैकड़ों छात्र-छात्राएं होंगे सम्मानित, तैयारी पूरी सहरसा : सोमवार को स्थानीय संत लक्ष्मीनाथ गोसाईं कला भवन, सुपर बाजार में आयोजित होने वाले प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सम्मान समारोह का उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि कोसी आयुक्त कुंवर जंग बहादुर करेंगे. वहीं इस […]
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह-2016
सैकड़ों छात्र-छात्राएं होंगे सम्मानित, तैयारी पूरी
सहरसा : सोमवार को स्थानीय संत लक्ष्मीनाथ गोसाईं कला भवन, सुपर बाजार में आयोजित होने वाले प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सम्मान समारोह का उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि कोसी आयुक्त कुंवर जंग बहादुर करेंगे. वहीं इस मौके विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएम विनोद सिंह गुंजियाल, एसपी अश्विनी कुमार,सदर एसडीओ जहांगीर आलम, सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास,
एडीएम, डीईओ सहित जिले के कई वरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा जिले के कई समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, विद्वान, अधिवक्ता, व्यवसायी, चिकित्सक सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सभागार की शोभा बढ़ायेंगे. ज्ञात हो कि समारोह में जिले के चयनित 10 वीं व 12 वीं उत्तीर्ण प्रतिभावान बच्चों को प्रभात खबर परिवार की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. ज्ञात हो कि प्रभात खबर द्वारा प्रत्येक वर्ष जिले की प्रतिभा को मंच प्रदान कर आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त किया जाता है. इससे पुर्व ओबीसी स्कुल, बीएससी इंटरनेशनल स्कूल व गिरीधर श्रीवास्तव पुटीश व सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह की तरफ से स्वागत गीत व नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी.
इनका रहेगा सहयोग : कार्यक्रम को सफल बनानें में श्री नारायण मेडिकल इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पीटल सहरसा के ट्रस्टी आरके सिंह, सुर्या हॉस्पीटल गांधी पथ के निदेशक डॉ विजय शंकर, एचीवर्स क्लासेज गांधी पथ के निदेशक कुमार रंजय, आदित्या ऑटोमोबाइल एंड कम्पनी के आदित्य मिश्रा, एसएसनएस कॉलेज सहरसा, प्रगति क्लासेज कहरा ब्लॉक रोड के संस्थापक नंदन कुमार, निदेशक चंदन कुमार, एकलव्या सेंट्रल स्कुल के निदेशक अजय सिंह,
मुकेश सिंह, प्रमोद कुमार, एमएलटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ केपी यादव, बीएससी इंटरनेशनल पब्लिक के निदेशक बंटी शंकर, सांई हॉस्पीटल के निदेशक डॉ विमल कुमार, रमेश झा महिला कॉलेज के प्राचार्या डॉ रेणु सिंह, संजू पेट्रोलियम के प्रोपराइटर विमल किशोर उर्फ बम यादव, डाक प्रमंडल सहरसा के डाक अधीक्षक शैलेंद्र मिश्र, इवनिंग कॉलेज के प्राचार्या मधुलता कुमारी, बनवारी शंकर कॉलेज के प्राचार्य कमलेश्वरी प्रसाद यादव, मां पार्वती ज्वैलर्स के प्रोपराइटर मनोज राणा, जिप सदस्य ललिता रंजन, नगर परिषद के उपसभापति रंजना सिंह, जिप सदस्य प्रियंका आनंद, समाजसेवी संजय कुमार सिंह, जदयू नेता मुकेश कुमार यादव का सहयोग रहेगा.