सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के बटराहा बाइपास के समीप रविवार को दिन दहाड़े सलखुआ प्रखंड के कबिरा निवासी राजदेव महतो (45) को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार जख्मी कर दिया. गोली लगने के बाद जख्मी राजदेव सड़क पर गिर पड़े. थानीय निवासी जवाहर यादव की मदद से जख्मी को शहर के सूर्या अस्पताल में भरती कराया गया.
Advertisement
चुनावी रंजिश में राजदेव को मारी गोली
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के बटराहा बाइपास के समीप रविवार को दिन दहाड़े सलखुआ प्रखंड के कबिरा निवासी राजदेव महतो (45) को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार जख्मी कर दिया. गोली लगने के बाद जख्मी राजदेव सड़क पर गिर पड़े. थानीय निवासी जवाहर यादव की मदद से जख्मी को शहर के सूर्या अस्पताल […]
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक बाइक पर सवार दो अपराधी गोली मार वाशिंगपीट की तरफ भाग गये. सूर्या अस्पताल में भरती जख्मी का इलाज कर रहे डॉ विजय शंकर ने बताया कि जख्मी के गरदन के समीप गोली लगी है. गहन चिकित्सा कक्ष में उपचार चल रहा है.
चुनावी रंजिश में…
ज्ञात हो कि जख्मी राजदेव बीते दो दिनों से वाशिंगपीट के समीप बिक्री की एक जमीन की सौदेबाजी में मध्यस्थता कर रहा था. जख्मी के साथ रहनेवाले युवक सुभाष चंद्र ने बताया कि घटना से पूर्व भी एक पुलिस कर्मी खरीदार को प्लॉट दिखाने गये हुए थे. घटना की सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे जिला पार्षद ओमप्रकाश नारायण ने कहा कि राजदेव के साथ पारिवारिक संबंध है. इस जानलेवा हमले के आरोपी को प्रशासन गिरफ्तार करे. साथ ही आमजनों के सुरक्षा को लेकर गारंटी दे. प्रशासन ससमय कार्रवाई नहीं करेगी, तो शहर में चक्का जाम किया जायेगा.
मौके पर मौजूद एसडीपीओ सुबोध विश्वास व थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने भी पीड़ित का बयान लिया. इसमें बताया कि गांव के हरेराम यादव के शामिल होने की बात कही गयी है. उससे चुनावी रंजिश की बात कही. एसडीपीओ सुबोध विश्वास ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. अपराधी को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा. इसके पूर्व घटनास्थल को पुलिस छावनी में तब्दील कर सहायक सब इंस्पेक्टर अरविंद मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस सुराग तलाशती रही. स्थानीय वार्ड पार्षद बम यादव ने कहा कि मोहल्ले की मुख्य सड़क पर अपराधी तांडव कर रहे हैं. पुलिस गश्ती के नाम पर खानापूर्ति हो रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द अपराधी को गिरफ्तार करे.
राजदेव वाशिंगपीट के समीप बिक्री की एक जमीन की सौदेबाजी में कर रहे थे मध्यस्थता
सदर थाना क्षेत्र के बटराहा बाइपास रोड की घटना
बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement