कला भवन में दिखी कोसी के प्रतिभाशाली बच्चों की धमक

सहरसा : मुख्य अतिथि आयुक्त कुंवर जंग बहादुर ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ कलाम के विचार को आत्मसात कर बच्चे सफलता की नयी परिभाषा गढ़ सकते हैं. आयुक्त ने कहा कि सफलता निरंतर प्रयास से मिलती है. एसपी अश्विनी कुमार ने कहा कि अभिभावक को भी बच्चों की प्रगति में साथ चलना होगा. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2016 5:27 AM

सहरसा : मुख्य अतिथि आयुक्त कुंवर जंग बहादुर ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ कलाम के विचार को आत्मसात कर बच्चे सफलता की नयी परिभाषा गढ़ सकते हैं. आयुक्त ने कहा कि सफलता निरंतर प्रयास से मिलती है. एसपी अश्विनी कुमार ने कहा कि अभिभावक को भी बच्चों की प्रगति में साथ चलना होगा. उन्होंने कहा कि सफलता की कोई सीमा नहीं होती है. उन्होंने ने कई सफल लोगों की कहानी सामने रखते सम्मानित हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि सफल लोगों का पूरा जीवन ही प्रेरणा दायक है.

अच्छा इंसान बनना आवश्यक है : प्रभारी डीएम दारोगा प्रसाद ने कहा कि डॉ कलाम के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने वाले बच्चे प्रतिभाशाली होने के अलावा बेहतर इंसान बनने का संकल्प लें. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर की यह पहल समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े प्रतिभाओं को सामने लाने में मददगार साबित होगी. उन्होंने मौजूद अभिभावकों को बच्चों के प्रति सजग रहने की वकालत की. उन्होंने कहा कि बेटिया बंदिश के बावजूद अच्छा कर रही हैं. कला भवन का सभागार इसका उदाहरण है.
देश का भविष्य हैं प्रतिभाशाली बच्चे : सदर एसडीओ जहांगीर आलम ने कहा कि प्रभात खबर की इस पहल से देश के भविष्य को सशक्त बनने का माध्यम मिलेगा. उन्होंने बच्चों को मंच उपलब्ध कराने के लिए प्रभात खबर को साधुवाद दिया.
लगातार पांचवें वर्ष प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
तीन सौ से ज्यादा प्रतिभावान हुए सम्मानित
बेटियों की भागीदारी ने बढ़ाया उत्साह
अपने बच्चों को पुरस्कार व सम्मान पाता देख अभिभावकों का सीना हुआ चौड़ा
चाक चौबंद रही व्यवस्था
समारोह स्थल पर पहुंचने वाले अतिथियों के स्वागत का जिम्मा बिहार पुलिस के जवानों को दिया गया था. इसके अलावा सभी मुख्य द्वारों पर जिला पुलिस के जवान भी तैनात थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में शहर के गणमान्य लोगों सहित स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधियों ने अहम योगदान दिया.
इसमें डॉ विनय कुमार सिंह, डीपीओ दिनेश चंद्र देव, प्राचार्या डॉ रेणु सिंह, डॉ पीसी खां, रामसुंदर साहा, अजय कुमार सिंह, राणा जयराम सिंह, इस्ट एंड वेस्ट के प्राचार्य, प्रवीण आनंद, नीरज कुमार गुप्ता, जदयू नेता डॉ अरुण कुमार खां, प्रगति क्लासेज के चंदन कुमार, समाजसेवी संजय कुमार सिंह, जदयू नेता मुकेश कुमार यादव, पार्षद बम यादव, मनोज राणा, प्रो मिथिलेश कुमार झा, पंकज सिंह, धर्मवीर गुप्ता, संजीत कुमार, जाप नेता गुडू यादव, कुणाल किशोर, नंदू दास, राजीव भगत, डॉ एसके अनुज, सुधांशु शेखर, अमित जयजय, संतोष मिश्रा, विज्ञापन प्रबंधक परमिंदर सिंह, कार्यालय प्रभारी दीपांकर, कन्हैया जी, विष्णु स्वरुप, आशीष, अभय कुमार मनोज, श्रुतिकांत, रोहीत सिंह,
चिरंजीव, अमर चौधरी, विनोद झा, विकास सिंह, लाल बहादुर, ललन, अजय कुमार, निरंजन, आयुष, मनोज सिंह, राजेश सिंह, मुकेश सिंह, शंकर खां, कुमार अमरज्योति, अजीत यादव, प्रभात कुमार, राजन चमन सहित अन्य लोगों ने अपना योगदान दिया.
बच्चों में उत्साह का होगा संचार : एसडीपीओ सुबोध विश्वास ने कहा कि प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन से बच्चों में उत्साह का संचार होगा. उन्होंने कहा कि डॉ कलाम के प्रत्येक शब्दों में सकारात्मक कार्य करने की प्रेरणा मिलती है. डॉ विजय शंकर ने कहा कि प्रतिभा किसी स्थान, समय या परिस्थिति की मोहताज नहीं होती है. उन्होंने कहा कि अंक के आधार पर प्रतिभा की गणना नहीं की जा सकती है. बच्चों को हमेशा अर्जित ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए प्रसार की कोशिश करनी चाहिए.
आज की प्रतिभा कल का भविष्य : प्रगति क्लासेज के निदेशक नंदन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि कला भवन में सभागार में एकसाथ बैठे देश के भविष्य को देख सकून का अनुभव हो रहा है. आज के प्रतिभावान बच्चे ही कल के भविष्य हैं. निदेशक ने कहा कि उनके संस्थान द्वारा स्थानीय स्तर पर आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभावान बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा सकरात्मक प्रयास किया जा रहा है. बीएससी इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक बंटी सर ने कहा कि प्रभात खबर की इस पहल को सराहनीय कदम बताते हरसंभव मदद देने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version