उपेंद्र कुशवाहा का आज का कोसी-पूर्णिया दौरा टला
सहरसा : रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा का तीन अगस्त को कोसी व पूर्णिया प्रमंडल के बाढ़ प्रभावित इलाकों का होने वाला दौरा फिलहाल टल गया है. दौरे की नयी तिथि बाद में घोषित की जायेगी. रालोसपा के जिलाध्यक्ष चंदन बागची ने बताया कि बीते दिनों पटना में हुए […]
सहरसा : रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा का तीन अगस्त को कोसी व पूर्णिया प्रमंडल के बाढ़ प्रभावित इलाकों का होने वाला दौरा फिलहाल टल गया है. दौरे की नयी तिथि बाद में घोषित की जायेगी. रालोसपा के जिलाध्यक्ष चंदन बागची ने बताया कि बीते दिनों पटना में हुए कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के समक्ष जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन मोहन कुमार वर्मा, युवा शक्त के प्रदेश उपाध्यक्ष मो मंजर आलम अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ रालोसपा की सदस्यता ग्रहण की. सुधीर खां, बिंदेश्वरी मेहता, दीपेश मिश्रा, गोपाल तिवारी, चंद्रमोहन सिन्हा, दिलीप मेहता, जीवन गुप्ता, गोपेश्वर यादव, विजय दास व अन्य ने नये सदस्यों का पार्टी में स्वागत करते उन्हें बधाई दी है.