नदी किनारे मिला अधजला शव, पुलिस ने झाड़ा पल्ला

सोनवर्षाराज : स्थानीय थाना क्षेत्र के लगमा पुल के समीप तिलावे नदी के किनारे शनिवार की सुबह अज्ञात व्यक्ति का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों द्वारा कानों कान खबर पाकर लोगों की भारी भीड़ घटना स्थल पर उमड़ पड़ी. घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा स्थानीय थाना को सूचना दिये जाने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2016 5:55 AM

सोनवर्षाराज : स्थानीय थाना क्षेत्र के लगमा पुल के समीप तिलावे नदी के किनारे शनिवार की सुबह अज्ञात व्यक्ति का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों द्वारा कानों कान खबर पाकर लोगों की भारी भीड़ घटना स्थल पर उमड़ पड़ी. घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा स्थानीय थाना को सूचना दिये जाने के बाद उक्त स्थल पर पुलिस पहुंची. लेकिन मामले से अपना पल्लू झाड़ते हुए सैकड़ों ग्रामीणों के बीच अपने चौकीदार द्वारा बांस के सहारे शव को गहरे पानी में ठेलवा दिया.

शव को देखे जाने से ऐसा प्रतीत होता था कि शव को आनन फानन में जलाकर अधजली हालत में पानी में ठिकाने लगाने की कोशिश की गयी. अगर स्थानीय पुलिस द्वारा शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम करवाया जाता तो मौत के कारण का पता चल पाता. साथ ही परिजनों के द्वारा आनन फानन में शव को जला कर ठिकाने लगाने का भी पता चल पाता. उस समय पुलिस द्वारा कार्रवाई करने के बजाय जिस तरह शव को ठिकाना लगाया गया. उससे तो यही पता चलता है कि मृतक के परिजनों द्वारा जो आधा काम किया गया, उसे पुलिस ने पूरा कर दिखाया.

अंतिम संस्कार के बाद शव फेंका गया था. उसके पास अगरबत्ती वगैरह भी रखा था. इसलिए क्या करते, शव को निकाल कर.
मो इजहार आलम, थानाध्यक्ष, सोनवर्षाराज

Next Article

Exit mobile version