शराब पीते कॉलेज कर्मी सहित तीन गिरफ्तार
सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर एमएलटी कॉलेज में क्लर्क, दूध विक्रेता व एक अन्य को शराब पीते गिरफ्तार किया. सहरसा : सदर थाना पुलिस ने गुफ्त सूचना के आधार पर रविवार को शराब पीते एमएलटी कॉलेज के किरानी पद्म बहादुर राणा, दूध विक्रेता रवींद्र कुमार व ओमप्रकाश झा को कॉलेज गेट […]
सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर एमएलटी कॉलेज में क्लर्क, दूध विक्रेता व एक अन्य को शराब पीते गिरफ्तार किया.
सहरसा : सदर थाना पुलिस ने गुफ्त सूचना के आधार पर रविवार को शराब पीते एमएलटी कॉलेज के किरानी पद्म बहादुर राणा, दूध विक्रेता रवींद्र कुमार व ओमप्रकाश झा को कॉलेज गेट के समीप से शराब का सेवन करते ऑन स्पॉट दबोचा. पुलिस ने रॉयल स्टैग शराब की एक बड़ा बोतल भी बरामद की. कॉलेज कर्मी सहित तीन व्यक्तियों की गिरफ्तारी की सूचना आग की तरह शहर में फैल गयी. जानकारी के अनुसार, किसी ने उत्पाद विभाग पटना व पुलिस अधीक्षक को कॉलेज कर्मी सहित तीनों के कॉलेज गेट के बगल में एक घर में शराब का सेवन करने की सूचना दी.
इसके बाद पुलिस अधीक्षक के स्तर से मामले की सूचना सदर थानाध्यक्ष को दी गयी. सदर थानाध्यक्ष ने गश्ती कर रहे पुअनि कमलेश सिंह को मामले की सूचना देकर सत्यापन कर कार्रवाई का निर्देश दिया. पुअनि श्री सिंह व पुलिस बलों ने तीनों को शराब पीते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. जिसके बाद पुलिस तीनों को अपने साथ थाना लायी. जहां थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने पूछताछ कर तीनों को पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल जांच के लिए भेज दिया.
ब्रेथ एनलाइजर व सदर अस्पताल में हुई जांच में तीनों के शराब पीने की पुष्टि हुई है. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि सुसंगत धारा में मामला दर्ज कर कॉलेज कर्मी सहित तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.