पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित

बैठक में मौजूद प्रमुख सहित अधिकारी व जनप्रतिनिधि. सत्तरकटैया : प्रखंड सभागार में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी. प्रमुख कृष्ण कुमार उर्फ माखन यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शिक्षा का मुद्दा छाया रहा. जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्या से विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों को अवगत कराया. पदाधिकारियों व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2016 3:51 AM

बैठक में मौजूद प्रमुख सहित अधिकारी व जनप्रतिनिधि.

सत्तरकटैया : प्रखंड सभागार में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी. प्रमुख कृष्ण कुमार उर्फ माखन यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शिक्षा का मुद्दा छाया रहा. जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्या से विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों को अवगत कराया. पदाधिकारियों व बीडीओ पवन कुमार ठाकुर ने इसका जवाब दिया. औकाही पंचायत के मुखिया रणधीर कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में अनियमितता का मामला उठाया. पुरीख मुखिया ब्रह्मनारायण सिंह, भेलवा मुखिया केवल यादव, विशनपुर मुखिया रोजी राजल, सत्तर मुखिया विजय लक्ष्मी, बिजलपुर मुखिया संजीव कुमार व बरहसैर मुखिया लीली पांडेय ने समर्थन करते हुए हंगामा किया.
मौके पर सांसद प्रतिनिधि अरविंद यादव, मंत्री प्रतिनिधि मनोज कुमार, पंसस मित्रदेव महतो, नीलम कुमारी, ममता सिंह, रामचंद्र यादव, लुखरी देवी, उपप्रमुख जगदेव राय , पंसस संतोष साह, गाना देवी, सोनी कुमारी, सन्वंती देवी, दिलिप महतो, दिनेश यादव, मुखिया निक्की देवी, पीओ संजीव कुमार, बीएओ मनोज कुमार, बीइओ किरण कुमार, शाखा प्रबंधक संजीव कुमार, डॉ एस के विश्वास, डॉ शिवशरण पंत, जेई निलेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version