शहर में पैदल पथ व डिवाइडर का रास्ता साफ
13 अगस्त से नगर परिषद शुरू करायेगा निर्माण कार्य थाना चौक से शंकर चौक तक पैदल पथ व डिवाइडर का होगा निर्माण सहरसा : शहर की बढ़ती आबादी को लेकर सड़क पर दिनों दिन वाहनों के बढ़ते दबाव व जाम की समस्या से निबटने के लिए जिला प्रशासन सभी सड़कों को टू वे में तब्दील […]
13 अगस्त से नगर परिषद शुरू करायेगा निर्माण कार्य
थाना चौक से शंकर चौक तक पैदल पथ व डिवाइडर का होगा निर्माण
सहरसा : शहर की बढ़ती आबादी को लेकर सड़क पर दिनों दिन वाहनों के बढ़ते दबाव व जाम की समस्या से निबटने के लिए जिला प्रशासन सभी सड़कों को टू वे में तब्दील करने जा रहा है. प्रथम चरण में थाना चौक से लेकर शंकर चौक तक सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण को खाली कर दोनों साइड पैदल पथ व सड़क के बीचों बीच स्थायी लोहे का डिवाइडर लगाने का काम किया जायेगा. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम ने बताया कि नगर षरिषद शहर की सभी प्रमुख सड़कों पर डिवाइडर व पैदल पथ का फेज वाइज निर्माण कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि पहले चरण में थाना चौक से लेकर शंकर चौक तक का पैदल पथ व डिवाइडर का निर्माण कार्य 13 अगस्त से शुरू कर दिया जायेगा. थाना चौक से लेकर शंकर चौक तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हटाने के लिए पहले ही माइकिंग की जा चुकी है.
लोहे के पाइप से बनेगा डिवाइडर: थाना चौक से लेकर शंकर चौक तक सड़क के मध्य में लोहे के मोटे पाइप को जमीन के अंदर गाड़ कर तीन फीट खड़ा किया जायेगा. बीस फीट पर लोहे का पाइप लगा उसे लोहा के मोटे रड से ब्लॉक कर दिया जायेगा. ताकि कोई भी डिवाइडर को इस पार से उस पार न कर पायें. पचास फीट पर सड़क को पार करने के लिए तीन फीट की जगह रखी जायेगी. ताकि सड़क को पार करने में लोगों को सहूलियत हो सके. इस स्थिति में बड़े वाहन को एक साइड से दूसरी ओर जाने के लिए शंकर चौक या थाना चौक ट्रैफिक को पार कर ही जाना पड़ेगा. सड़क के दोनों किनारे पैदल पथ व डिवाइडर बन जाने से सड़क पर टू वे की व्यवस्था लागू होगी. इसके बाद निश्चित तौर पर जाम की स्थिति से काफी हद तक छुटकारा मिलने की उम्मीद है.
विज्ञापन से बढ़ेगा राजस्व: नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि सड़क पर डिवाइडर बन जाने से डिवाइडर पर लगाये जाने वाले विज्ञापनों से भी नगर परिषद के राजस्व में इजाफा होगा. विज्ञापन एजेंसी से सलाना निर्धारित राशि लेने के बाद ही डिवाइडर पर किसी को भी विज्ञापन लगाने की अनुमति दी जायेगी.
दूसरे व तीसरे चरण में शंकर चौक से प्रशांत मोड़ व रिफ्यूजी कॉलोनी: थाना चौक से शंकर चौके के अलावा शहर की मुख्य सड़कें, जहां दिन भर सड़कों पर वाहनों व राहगीरों को लेकर भीड़ व जाम की स्थिति बनी रहती है, उन सड़कों के किनारे से भी अतिक्रमण को हटा सड़क के दोनों साइड पैदल पथ व डिवाइडर लगाया जायेगा. नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण में शंकर चौक से लेकर प्रशांत मोड़ व तीसरे चरण में शंकर चौक से लेकर रिफ्यूजी कॉलोनी चौक तक नगर परिषद पैदल पथ व डिवाइडर का निर्माण करवायेगी. उन्होंने कहा कि पैदल पथ बन जाने से दोनों साइड से पैदल चलने वालों को जहां सुविधा होगी, वहीं डिवाइडर लगने से टू वे सड़क हो जाने से जाम की नौबत से छुटकारा मिल जायेगा. इससे शहर की खूबसूरती भी बढ़ जायेगी.
जाम से मिलेगी निजात, 13 से शुरुआत
थाना चौक से शंकर चौक जाने वाली सड़क से शुरू होगा निर्माण कार्य.