पोती को याद कर दादी का फट रहा कलेजा बेसुध है मां
बनमनखी : पूर्णिया के माउंट जियोन स्कूल में मासूम अदिति की संदेहास्पद मौत को एक पखवारा गुजर गया है, लेकिन अब तक अदिति की मौत का कोई कारण सामने नहीं आने से परिजनों का हाल बेहाल है. खासकर पोती को याद कर उसकी बुजुर्ग दादी शैल कुमारी देवी का कलेजा फटा जा रहा है. वहीं […]
बनमनखी : पूर्णिया के माउंट जियोन स्कूल में मासूम अदिति की संदेहास्पद मौत को एक पखवारा गुजर गया है, लेकिन अब तक अदिति की मौत का कोई कारण सामने नहीं आने से परिजनों का हाल बेहाल है. खासकर पोती को याद कर उसकी बुजुर्ग दादी शैल कुमारी देवी का कलेजा फटा जा रहा है. वहीं मां गुंजन रानी की चीत्कार का अंतहीन सिलसिला जारी है. शैल कुमारी देवी को पोती के खोने का दर्द है ही, अब न्याय में हो रही देरी से भी अब वह हताश हैं.
मां गुंजन रानी का हाल तो बेहाल है ही, उसकी मानसिक स्थिति फिलहाल पागलों जैसी है. वह रह- रहकर दहाड़ मार उठती हैं. उन्हें इस बात का मलाल है कि उनके ही दबाव में आकर लीजा का नामांकन माउंट जियोन स्कूल में कराया गया था. उन्हें क्या पता था कि वर्गों के इम्तिहान में माद्दा रखने वाली उसकी फूल सी बच्ची जिंदगी के इम्तिहान में असफल हो जायेगी. बहरहाल उन्हें व लीजा की दादी की हालत देख परिवार वाले किसी और अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं.