17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिह्नित फुटपाथ पर होगा वेंडिंग जोन

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के अध्यक्षता में हुई वेंडिंग कमेटी की बैठक सहरसा : शहरी क्षेत्र में आये दिन सड़क के किनारे अतिक्रमण की शिकायत को दूर करने के लिए बुधवार को गठित वेंडिंग कमिटी की बैठक आयोजित की गयी. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम की अध्यक्षता में हुई कमेटी की बैठक […]

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के अध्यक्षता में हुई वेंडिंग कमेटी की बैठक

सहरसा : शहरी क्षेत्र में आये दिन सड़क के किनारे अतिक्रमण की शिकायत को दूर करने के लिए बुधवार को गठित वेंडिंग कमिटी की बैठक आयोजित की गयी. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम की अध्यक्षता में हुई कमेटी की बैठक में फुटपाथ दुकानदारों के लिए 24 प्रस्ताव में से 15 प्रस्ताव पर विचार कर उन्हें पारित करने पर सहमति जतायी गयी. कमेटी द्वारा सर्वेक्षण के आधार पर नगर परिषद क्षेत्र के थाना चौक दूर्गा मंदिर से वीर कुंवर सिंह चौक तक सड़क के उत्तर साइड वीर कुंवर सिंह चौक से रविदास चौक तक पूरब साईड डॉ मोती वर्मा निवास से पुरब काली मंदिर तक सुपर मार्केट कैंपस,
जिला स्कुल से पूरब बिसकोमान ढाला तक सहित कई अन्य मार्गों को वेंडिंग जॉन के लिए चिन्हित किया गया है. जहां फुटपाथ दुकानदारों द्वारा अस्थाई तौर पर दुकान लगाने की अनुमति दी जायेगी. ताकि इन जगहों पर अकारण अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से फुटपाथ दुकानदारों को बचाया जा सके. बैठक में कमेटी में शामिल सिविल सर्जन के प्रतिनिधि के अलावा समाजसेवी संस्था के प्रतिनिधि नीलम प्रकाश, नासवी प्रतिनिधि पिंटू कुमार सहित कई अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें