30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक छत के नीचे बनेंगे सभी कार्ड

डीआरसीसी. 3.99 करोड़ से बन रहा है जिला रजिस्ट्रेशन कम काउंसिलिंग सेंटर अब लोगों को अपने सभी प्रकार के कार्ड बनाने के लिए जहां-तहां भटकना नहीं पड़ेगा. सहरसा : अब आधार कार्ड (यूआइडी), पेन कार्ड, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए लोगों को काउंटर दर काउंटर नहीं भटकना होगा. गर्ल्स हाई स्कूल से उत्तर व […]

डीआरसीसी. 3.99 करोड़ से बन रहा है जिला रजिस्ट्रेशन कम काउंसिलिंग सेंटर

अब लोगों को अपने सभी प्रकार के कार्ड बनाने के लिए जहां-तहां भटकना नहीं पड़ेगा.
सहरसा : अब आधार कार्ड (यूआइडी), पेन कार्ड, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए लोगों को काउंटर दर काउंटर नहीं भटकना होगा. गर्ल्स हाई स्कूल से उत्तर व सदर अस्पताल रोड से दक्षिण जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र (डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रेशन कम काउसिलिंग सेंटर) का निर्माण कराया जा रहा है.
जहां एक छत के नीचे सभी तरह के कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध होगी. इसके निर्माण के बाद सरकार द्वारा निर्धारित राशि व तय समय सीमा में सभी तरह की सुविधा मिलेगी. बाहरी काउंटर पर अवैध राशि की उगाही व लेटलतीफी की शिकायतें दूर हो जायेगी. तीन करोड़ 99 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस महत्वपूर्ण भवन का निर्माण गुवाहाटी की फ्रोन्टेक कंपनी करा रही है. कंपनी को 16 सितंबर तक निर्माण कार्य पूरा कर जिला प्रशासन को भवन सौंप देना है.
12 काउंटर सहित होगी सभी सुविधाएं: 1.26 एकड़ के भूभाग में डीआरसीसी का कार्यालय 15630 वर्ग फीट में होगा. जिसमें सुसज्जित व सभी सुविधाओं से संपन्न कुल 12 काउंटर होंगे. यहां यूनिक आइडी, पेन कार्ड, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, नियोजन सेल, स्कील डेवलपमेंट सेल सहित अन्य सरकारी योजनाओं के लिए ऑन लाइन आवेदन करने की सुविधा होगी. केंद्र में उपभोक्ताओं को उचित सलाह देने के लिए सक्षम परामर्शी भी होंगे. डीआरसीसी में मैनेजर व इंचार्ज चैंबर के अलावे कर्मचारियों का किचेन, कैंटीन भी होगा. कार्यालय के बाहर चारो ओर दस फीट का परिक्रमा पथ बनेगा. परिसर में एक ओर स्टाफ पार्किंग होगी. जिसमें टू व्हीलर व फोर व्हीलर गाड़ियों को खड़ी करने की सुविधा होगी. इसके अलावे साइकिल स्टैंड भी होगा. एक ओर ग्रीन एरिया (वेलवेट ग्रास व गार्डेन) होगा.
बनाये जायेंगे 12 काउंटर
डीआरसीसी का निर्माणाधीन कार्यालय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें