15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर रंगदारी मामले में विशाल सिंह गिरफ्तार

सहरसा : डॉ ब्रजेश सिंह से रंगदारी मांगने व गोली चलाने के आरोप में सदर थाना पुलिस ने महिषी थाना क्षेत्र के महपुरा निवासी विशाल सिंह को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस के वैज्ञानिक अनुसंधान में विशाल सिंह की […]

सहरसा : डॉ ब्रजेश सिंह से रंगदारी मांगने व गोली चलाने के आरोप में सदर थाना पुलिस ने महिषी थाना क्षेत्र के महपुरा निवासी विशाल सिंह को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस के वैज्ञानिक अनुसंधान में विशाल सिंह की संलिप्तता सामने आयी है.
उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का पूर्ण उद्भेन कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि सिम विक्रेता राजीव रंजन के साथ इसको अक्सर देखा जाता था. सीडीआर व अन्य वैज्ञानिक अनुसंधान से घटना में शामिल होने का प्रमाण मिला है. गोलीबारी की घटना के बाद यह फरार चल रहा था. मालूम हो कि अपराधियों ने बीते आठ फरवरी को डॉ ब्रजेश सिंह से रंगदारी की मांग की थी.
जिसके बाद 26 जुलाई को महिला कॉलेज के समीप उन पर गोली चलायी थी, जो उनके वाहन पर लगा था. गोलीबारी के बाद उनके नंबर पर चार मिस्ड कॉल रंगदारी मांगने वाले के नंबर से आया था. पुन: दस अगस्त को फोन कर रंगदारी की मांग करते कनपट्टी में गोली मारने की धमकी दी गयी थी. पुलिस ने सिम विक्रेता राजीव रंजन व उसके साला संतोष कुमार को जेल भेज दिया था.
दारोगा का छीन चुका है पिस्तौल : सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि विशाल की आपराधिक छवि है. मधेपुरा जिले के दारोगा महेश यादव से पिस्तौल छीन कर फरार हो गया था.
वहीं सहरसा में उमेश दहलान के पुत्र नीतेश दहलान से रंगदारी की मांग की थी. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी जेल जा चुका है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ करेगी. वहीं न्यायालय से आदेश लेकर एसएफएल द्वारा आवाज की जांच भी की जायेगी. हालांकि अभी तक रंगदारी में प्रयुक्त मोबाइल व सिम बरामद नहीं किया गया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही बरामद कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें