भटकते रहे मरीज व परिजन

परेशानी. हत्या के विरोध में चिकित्सक रहे सांकेतिक हड़ताल पर डॉ एसबी सिंह की जघन्य हत्या व राज्य भर में चिकित्सकों पर हो रहे आक्रमण व रंगदारी के विरोध में चिकित्सक सांकेतिक हड़ताल पर रहे. सदर अस्पताल ओपीडी सहित सभी निजी नर्सिंग होम बंद रहने से पूरे दिन मरीज व उनके परिजन भटकते रहे. सहरसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2016 1:23 AM

परेशानी. हत्या के विरोध में चिकित्सक रहे सांकेतिक हड़ताल पर

डॉ एसबी सिंह की जघन्य हत्या व राज्य भर में चिकित्सकों पर हो रहे आक्रमण व रंगदारी के विरोध में चिकित्सक सांकेतिक हड़ताल पर रहे. सदर अस्पताल ओपीडी सहित सभी निजी नर्सिंग होम बंद रहने से पूरे दिन मरीज व उनके परिजन भटकते रहे.
सहरसा : शनिवार को सदर अस्पताल ओपीडी सहित सभी निजी नर्सिंग होम बंद रहे. हालांकि इकाई द्वारा इमरजेंसी को हड़ताल से अलग रखा गया था. डॉ एसबी सिंह की जघन्य हत्या व राज्य भर में चिकित्सकों पर हो रहे आक्रमण एवं रंगदारी के विरोध में आइएमए व भाषा राज्य इकाई के आह्वान पर यह एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल हुई. हड़ताल की पूरी जानकारी नहीं रहने के कारण लोग नियत समय पर सदर अस्पताल ओपीडी व निजी नर्सिंग होम पहुंचने लगे,
लेकिन जब उन्हें ताला लटका मिला तो लोग पुन: किसी अनहोनी की चर्चा आपस में करते नजर आये. वहीं निजी नर्सिंग होम में कर्मी लोगों को हड़ताल होने की जानकारी देते रहे. इसके अलावे कई क्लिनिक में सूचना चिपका कर लोगों को हड़ताल की जानकारी दी गयी. चिकित्सकों के हड़ताल पर रहने के कारण कई जांच केंद्रों व दवा दुकान में भी ताला लटका रहा. इसके कारण लोगों को काफी परेशानी हुई. लोग अस्पताल इमरजेंसी की तरफ जाते दिखे,
जहां तैनात चिकित्सकों ने मरीजों का बारी-बारी से इलाज किया. आइएमए के सचिव राकेश कुमार ने कहा कि हड़ताल पूरी तरह सफल रही. पूरे राज्य में डॉक्टरों पर अत्याचार बढ़ गया है. इसका विरोध सामूहिक रूप से किया जा रहा है. उन्होंने सरकार से सभी मामले की जांच कर अपराधियों को गिरफ्तार करने व सुरक्षा देने की मांग की है.
सुनसान सदर अस्पताल ओपीडी, निजी जांच घर खुलने का इंतजार करते मरीज.
बदमाश पकड़ैले तहन किये बंद छै…
सदर अस्पताल ओपीडी में इलाज कराने आये लोग ताला लटका देख कई तरह की चर्चा कर रहे थे. आरण से पहुंची मालती देवी ने कहा कि सुनलिये जे डॉक्टर से रंगदारी मांगे वाला बदमाश के पुलिस पकेड़ लेलके, तहन किये हड़ताल पर गैले छैय. बच्चा के तबीयत खराब छै, आब ते सोम के ही देखते.
यह सुन बगल में खड़े एक कर्मी ने उन्हें समझाते कहा कि सहरसा में बदमाश पकड़ाया है, पूरे बिहार में डॉक्टर को तंग किया जा रहा है. इसी के विरोध में एक दिन की हड़ताल है. सरकारी अस्पताल से लेकर निजी नर्सिंग होम तक में कर्मी लोगों को समझाते दिखे.

Next Article

Exit mobile version