7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाली का कचरा सड़क पर फैला

नप की कारगुजारी. कलाली रोड पूरा नहीं, गांधी पथ में शुरू की उड़ाही कलाली रोड में काम शुरू करने के बाद लोगों को राहत मिली, लेकिन ठीक से उड़ाही भी नहीं हुई और काम बंद हो गया. फिर गांधी पथ में उड़ाही का काम शुरू हुआ. यहां भी 25 फीट के बाद काम बंद कर […]

नप की कारगुजारी. कलाली रोड पूरा नहीं, गांधी पथ में शुरू की उड़ाही

कलाली रोड में काम शुरू करने के बाद लोगों को राहत मिली, लेकिन ठीक से उड़ाही भी नहीं हुई और काम बंद हो गया. फिर गांधी पथ में उड़ाही का काम शुरू हुआ. यहां भी 25 फीट के बाद काम बंद कर दिया गया. अब स्थिति यह है कि सड़क पर कीचड़ फैला है. लोगों का चलना दुश्वार हो गया है.
सहरसा : नगर परिषद की कुव्यवस्था ने नागरिकों का जीना हराम कर दिया है. खासकर शहर के गांधी पथ में तो वर्षों से त्राहिमाम की स्थिति मची हुई है. रविवार तक सिर्फ दहलान चौक से गांधी चौक तक तालाब बना हुआ था. सोमवार को गांधी पथ की ओर से नाले की आधी-अधूरी उड़ाही कर इस मार्ग को भी कीचड़मय कर दिया है. हालांकि उड़ाही शुरू होने से स्थानीय लोगों में खुशी तो हुई. उन्हें लगा कि अब स्थायी समाधान हो जायेगा. लेकिन बमुश्किल 25 फीट की उड़ाही करने के बाद काम बंद कर दिया. न तो नाले से निकले कचड़े का उठाव किया और न ही सड़क पर जमे पानी को ही नाले की दिशा दिखायी.
दुकानदार भरा रहे मिट्टी
गांधी पथ में पश्चिमी नाले की शुरुआत सिटी अल्ट्रासाउंड के पास से ही है. नप द्वारा कभी सफाई नहीं किये जाने से यहां नाले के गंदे पानी ने उल्टी दिशा पकड़ ली है. उत्तर से दक्षिण जाने की बजाय दक्षिण से उत्तर की ओर तेजी से बहाव होता रहता है. मुहाने से बाहर निकल कर गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है. सड़कों से होता हुआ यह यहां स्थित कई आवास व दुकानों के आगे से होता बीएसएनएल ऑफिस और फिर कृषि कॉलोनी में फैल रहा है. दुकानदारी चौपट होते देख दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों के आगे मिट्टी भरा ली है. इससे पानी सड़क पर ही काफी दूर तक फैलता जा रहा है. साथ ही नाले के मुहाने के पास सड़क पर स्थायी रूप से जलजमाव की समस्या बनी रहती है.
बीएसएनएल ऑफिस और कृषि कॉलोनी में फैल रहा नाला का पानी
नाला उड़ाही के बाद सिटी अल्ट्रासाउंड के पास की स्थिति.
गांधी चौक से दहलान चौक जाने वाली सड़क बनी तालाब.
तालाब बना कलाली रोड
नाले की आधी-अधूरी उड़ाही के कारण गांधी चौक से दहलान चौक की सड़क (कलाली रोड) तालाब बनी हुई है. इस मार्ग से पैदल पार नहीं किया जा सकता है. साइकिल या वाहन चालक भी पैर उपर उठा काफी स्लो स्पीड में सड़क पार करते हैं. दरअसल बीते तीन जुलाई को नगर परिषद प्रशासन के विरुद्ध गांधी पथ के लोगों ने सड़क जाम कर व धरना दे विरोध प्रदर्शन किया था.
सदर एसडीओ के संज्ञान लेने के बाद उन्होंने नप के कार्यपालक पदाधिकारी को तुरंत भौतिक निरीक्षण कर तीन दिनों के अंदर सफाई का निर्देश दिया था. आदेश के अगले दिन से उड़ाही शुरू भी कर दी गई. लेकिन बीच में ही काम बंद कर दिया गया. नप ने नालों पर नये प्लेट लगाने की भी बात कही थी. लेकिन पुराने को भी जगह पर नहीं लगाया. स्थिति बदतर हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें